Priyanka-Nick: प्रियंका चोपड़ा ने की निक जोनस की तारीफ, हॉलीवुड सिंगर ने बेटी मालती संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर - प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी प्यारी बेटी के साथ भी नजर आ रहे हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कपल की तस्वीरों पर...
Etv Bharat
By
Published : Aug 14, 2023, 9:44 AM IST
|
Updated : Aug 14, 2023, 10:07 AM IST
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिल्म इंडस्ट्री के पावरपैक कपल्स में से एक हैं. यह पावरपैक जोड़ी जब भी सोशल मीडिया पर आती है, सुर्खियों में छा जाती है. प्रियंका चोपड़ा और निक अक्सर बेटी संग एक-दूसरे की तस्वीरे शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी और प्यारी फैमिली की तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में दोनों कुछ रोमांटिक तस्वीरों को भी जगह दी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने बीते रविवार की आधी रात को तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसके कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'निक जोनास आप एक मैग्नेट है. आपका साथ पाकर मालती मैरी और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं. एक नई शुरुआत के लिए बधाई. आप सब एक बड़ी पारी के लिए तैयार हैं, तो चलो चलें. ग्रेट जॉब जीबी टीम बैंड, क्रू. यह शो इंस्पायरिंग था. आज रात दूसरा राउंड.' प्रियंका ने अपने पति निक के लाइव कॉन्सर्ट वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है.
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी
तस्वीरों में प्रियंका अपने हैंडसम पति के साथ अलग-अलग रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. कॉन्सर्ट के लिए प्रियंका ने हील्स के साथ ब्लैक आउटफिट पहना, जबकि निक अपने शो के लिए ऑल व्हाइट लुक को चुना. उन्होंने अपने आउटफिट को स्नीकर्स से पेयर कर रखा था. एक दूसरी तस्वीर में प्रिंयका के निक के हाथों में हाथ डाले यांकी स्टेडियम में घूमते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं फोटो सीरीज में उन्होंने अपनी सोलो तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पोज देती नजर आ रही हैं. आखिरी फोटो में प्रिंयका अपनी बेटी मालती को गोद में लिए निक जोनस के साथ दिख रही है. यह मोनोक्रोम फैमिली बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
साउंड चेक से मेरी बेटी तक- निक जोनस प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड सिंगर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा और बेटी संग कुछ फोटोज पोस्ट की है. इन्हें शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा है, 'साउंड चेक से मेरी बेटी तक. साउंड चेक से मेरी बेटी तक. यांकीज की रात शब्दों से परे थी. आज रात दो बजे का इंतजार नहीं कर सकता.' पहली तस्वीर में निक अपने बेटी मालती मैरी संग नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे तस्वीरों में वह अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं. वहीं, आखिरी फोटो में अकेले पोज देते हुए देखा जा सकता है.