दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने बताई बॉलीवुड से दूर होने की वजह, तो कंगना रनौत ने करण जौहर को सुना दी खरी-खरी - कंगना रनौत

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से दूर होने की वजह बताई है और साथ ही अपना दर्द भी बयां किया है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा का दुख सुनने के बाद बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत ने सीधा-सीधा करण जौहर पर निशाना साधा है.

Priyanka Chopra
बॉलीवुड

By

Published : Mar 28, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 10:46 AM IST

मुंबई :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार बॉलीवुड से दूर होने का दर्द अपने फैंस संग साझा किया है. प्रियंका के फैंस को लगता है कि वह शादी करने के बाद से बॉलीवुड से दूर हुई हैं तो वो गलत सोच रहे हैं, क्योंकि बॉलीवुड की देसी गर्ल ने अब बॉलीवुड का सारा काला-चिट्ठा एक इंटरव्यू में खोल कर रख दिया है और अपने बॉलीवुड से दूर होने की अहम वजह भी बताई है. वहीं, बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने जब प्रियंका चोपड़ा के इस दुखड़े के बारे में जाना तो वो आगबबूला हो गईं. कंगना ने प्रियंका चोपड़ा का यह इंटरव्यू शेयर कर बॉलीवुड गैंग का हवाला देते हुए सीधे-सीधे बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर को टारगेट किया है.

बॉलीवुड से क्यों दूर हुईं प्रियंका चोपड़ा?

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में सुपरहिट एक्ट्रेस में एक थी और एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थीं. फिर क्यों उन्होंने अमेरिका काम के लिए जाना पड़ा. क्यों उन्होंने संगीत करियर को एक शॉट देने के लिए कदम उठाया ? इस पर जब प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया तो सब हैरान रह गए.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी विदेशी सीरीज सिटाडेल के लिए डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो में आर्मचेयर एक्सपर्ट में बताया, 'मैं बॉलीवुड में राजनीति से थक गई थी और मुझे मेरा मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और मुझे जो काम दिया जा रहा था मैं उससे खुश नहीं थी, मैं बस बॉलीवुड से निकलने की सोच रही थी, मुझे बॉलीवुड में एक कोने में फेंका जा रहा था, मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, मुझे शिकायतें हो रही थीं, मैं राजनीति करने में अच्छी नहीं हूं, जब मैं थक गई तो मैं जाने का फैसला लिया'.

कंगना रनौत ट्वीट
कंगना रनौत ट्वीट्स

कंगना रनौत का हुआ पारा हाई

जब कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड से जाने की सच्चाई के बारे में जाना तो उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने सिलसिलेवार पोस्ट कर बॉलीवुड गैंग का हवाला देते हुए करण जौहर की क्लास लगा दी.

कंगना रनौत ने लिखा है , 'देखिए, प्रियंका चोपड़ा जैसी मजबूत शख्सियत से भी करण जौहर को शिकायत थी और उन्होंने भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया'. कंगना ने आगे लिखा है, 'प्रियंका चोपड़ा ने यह क्या कहा है बॉलीवुड के बारे में, गैंग ने उनके साथ बड़ा गेम खेला और उन्हें बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर कर दिया, हर कोई जानता है यह किसका काम है'.

ये भी पढे़ं : Priyanka Chopra and Malti : प्रियंका चोपड़ा ने ग्लैमरस अंदाज में बेटी मालती संग शेयर की तस्वीर

Last Updated : Mar 28, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details