दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पृथ्वीराज सुकुमारन ने दिखाई L2E Empuraan की पहली झलक, फर्स्ट पोस्टर में दिखा फायर लुक - पृथ्वीराज सुकुमारन एल2ई एमपुरान अपडेट

L2E Empuraan First Poster : एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'एल2ई एमपुरान' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर में पृथ्वीराज सुकुमारन आग से घिरे हाथ में हथियार लिए नजर आ रहे हैं. यहां देखिए एक्टर का फायर लुक.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Nov 11, 2023, 8:43 PM IST

मुंबई:एक्टर-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने शनिवार को अपने अगले निर्देशन 'एल2ई: एमपुरान' के पहले पोस्टर की धांसू झलक फैंस के साथ शेयर किया है. सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर उन्होंने फायर लुक की झलक के साथ फैंस को खुश कर दिया है. इंस्टाग्राम पर सुकुमारन ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि तीसरा निर्देशन और फ्रेंचाइजी का दूसरा भाग और उसका पहला लुक...L2E एमपुराण.

पृथ्वीराज द्वारा निर्देशित और सिनेमा आइकन मोहनलाल स्टारर फिल्म साल 2019 में रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफेर' की अगली कड़ी है. L2E एमपुराण हिंदी के साथ ही मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. 'एल2ई: एमपुरान' की आधिकारिक घोषणा अगस्त 2022 में की गई थी. फ्रेंचाइजी के पहले भाग को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही थी.

लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म में मोहनलाल करिश्माई और रहस्यमय स्टीफन नेदुमपल्ली की भूमिका में नजर आए थे. इस बीच पृथ्वीराज के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस प्रोजेक्ट को निर्देशित करने के अलावा उनके पास निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सलार' भी है, सालार में उनके साथ प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे. सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन के पास अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' भी है. दूसरी ओर, मोहनलाल आगामी पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' में शनाया कपूर के साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:'सालार' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, निर्माताओं ने पृथ्वीराज को दी बर्थडे की शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details