दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय-टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, जानें क्या होगा रोल

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 2023 में रिलीज होगी और अब इस फिल्म साउथ के इस सुपरस्टार की एंट्री हो गई है.

पृथ्वीराज सुकुमारन
पृथ्वीराज सुकुमारन

By

Published : Dec 7, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 12:25 PM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म पर काम चल रहा है और अक्षय और टाइगर के बीच दमदार एक्शन सीन तैयार किए जा रहे हैं. अब फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, फिल्म में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री हो गई है. अक्षय कुमार और फिल्ममेकर्स ने इसकी जानकारी दी है. फिल्म की पूरी टीम ने पृथ्वीराज सुकुमारन का फिल्म में जोरदार स्वागत किया है.

पृथ्वीराज सुकुमारन का फिल्म में हुआ स्वागत

फिल्म मेकर्स ने पृथ्वीराज के फर्स्ट लुक की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, बड़े मियां छोटे मियां के स्व्कैड में आपका स्वागत है सर, साल 2023 की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म के लिए तैयार हो जाएं. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का नाम कबीर है. अक्षय कुमार ने भी पृथ्वीराज का फिल्म स्वागत कर लिखा है, 'बड़े मियां छोटे मियां का परिवार और बड़ा हो गया है...कैसे, पृथ्वीराज इस क्रेजी एक्शन रोलरकॉस्टर में आपका स्वागत है...धूम मचा देना दोस्त'.

फिल्म में होंगे दमदार एक्शन सीन

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पर काम चल रहा है. इस एक्शन और थ्रिलर फिल्म में पहली बार अक्षय और टाइगर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म को साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. अब फिल्म पर निर्माता जमकर पैसा बहाने में हिचक नहीं रहे हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म के निर्माता वाशू और जैकी भगनानी (बाप-बेटा) हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और फिल्म की क्रिएटिव टीम इसे हाई ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट हुए हैं. मीडिया की मानें तो फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 120 करोड़ रुपये हो गया है और यह अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म है, जिसका प्रोडक्शन कॉस्ट इतना हाई है.

इससे पहले अक्षय की फिल्म 2.0 का प्रोडक्शन कॉस्ट सबसे हाई था, हालांकि यह एक तमिल फिल्म थी. बता दें, फिल्म के स्पेशल एक्शन सीन तैयार किए जा रहे हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय और टाइगर को ध्यान में रखते हुए स्टंट तैयार हो रहे हैं.

इस फिल्म के नाम से पता चल रहा था कि यह गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' की रीमेक या उसकी सीक्वल है, लेकिन ऐसा नहीं है. अली ने फिल्म की स्टोरी नए ढंग से तैयार किया है. ऐसे में फिल्म का टोटल बजट 350 करोड़ रुपये के पार हो गया है. बता दें ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयाली भाषा में भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : सारा अली खान की नई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का एलान, पहली बार इस एक्टर संग करेंगी काम

Last Updated : Dec 7, 2022, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details