मुंबई : इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ संग सेल्फी विवाद में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल को मुंबई की एक अदालत से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद सपना ने पृथ्वी शॉ पर 10 धाराओं में मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. जमानत के बाद सपना ने अपने वकील के साथ पैपराजी को पृथ्वी शॉ और उनके बीच क्या हुआ था सब कुछ बता दिया है.
हमनें सॉरी बोला था- सपना गिल
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में सपना गिल सूट पहने अपने वकील काशिफ खान देशमुख संग खड़ी हैं. इस वीडियो में सपना गिल ने उस पूरे वाकया को मुंह-जुबानी बताया है कि आखिर उस रात क्या हुआ था. सपना ने कहा, 'वो बोले गलती हो गई है, हमने भी बोला जाने दो कोई बात नहीं, सॉरी बोल रहे हैं, क्यों बात को बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हम भी काम-धाम वाले हैं, किसी के काम पर कोई इफेक्ट ना पड़ें, पुलिस के चक्कर में क्या पड़ना'.
मैं उसे जानती तक नहीं- सपना गिल
जब सपना से पूछा गया कि आपने सेल्फी के लिए फोर्स किया और उनके पीछे पड़ गए, तो इस पर सपना ने कहा, 'पीछे तो उसके पड़ा जाता है, जिसको इंसान जानता हो, मैं तो उसको जानती तक नहीं, तो मैं उसके पीछे क्यों पड़ूं, अगर मुझे किसी के साथ सेल्फी भी लेनी होती तो मेरे अंदर इतनी अक्ल है कि मैं उसके पास जाकर उससे सेल्फी के लिए पूछूंगी और अगर उसने ना बोल दिया तो मैं वापस आ जाऊंगी, लेकिन ना मैं उसे जानती, ना मैंने उससे सेल्फी मांगी, ना मैंने उसका नाम सुना, मेरे ऊपर झूठा इल्जाम लगा दिया कि यहां मैं सेल्फी लेने के लिए आई और उसने हमें मना कर दिया, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.