नई दिल्ली :शाहरुख खान ने अपना डूबता स्टारडम आखिरकार बचा ही लिया. फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर शाहरुख खान और बॉलीवुड की लाज बचा ली है. अब चारों ओर फिल्म 'पठान' के ही चर्चे हो रहे हैं. बीते दिन संसद में भी 'पठान' का मुद्दा उठा था और अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसी बात कही है, जो अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म 'पठान' से जुड़ी हुई है. पीएम मोदी के इतना कहने से शाहरुख खान के फैंस के बीच खुशी की लहर है, जो सोशल मीडिया पर झलक रही है.
भरी संसद में क्या बोले पीएम मोदी ?
संसद में सदन के दौरान अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने फिल्म का नाम लिए बिना ही कहा कि कैसे 'पठान' ने श्रीनगर के सिनेमा सेक्टर को बदल दिया है, दशकों बाद श्रीनगर में थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं'. बता दें, 32 साल बाद यह पहली बार था जब फिल्म 'पठान' को देखने के लिए जम्मू-कश्मीर में थिएटर्स हाउसफुल हुए थे.
फैंस के बीच खुशी की लहर