मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने जुड़वां बच्चों के पहले बर्थडे पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूबसूरत नोट्स के साथ विश की हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने लगातार दो पोस्ट की और अपने दोनों जान के टूकड़ों पर प्यार लुटाया. प्रीति सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं और इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने पति जीन गुडइनफ की एक तस्वीर पोस्ट की थी. जुड़वां बच्चों में एक लड़का और एक लड़की, जिनके नाम जय और जिया रखे गए हैं.
बता दें कि अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट उन्होंने बेटी के लिए डाला और लिखा, 'मैं हमेशा से तुम्हें चाहती हूं ... मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की, मैंने तुम्हारे लिए कामना की और अब तुम यहां एक साल की हो गई. मेरा दिल भर गया है और मैं हमेशा आपकी अनमोल मुस्कान, आपके गर्मजोशी भरे गले और मेरे में आपकी उपस्थिति के लिए आभारी रहूंगी. तुम मेरी लाइफ हो मेरी छोटी जिया. तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी गुड़िया. आप वह सब कुछ हैं जिसकी मैंने कभी आशा की थी. आपका जीवन आज और हमेशा प्यार और खुशियों से भरा रहे आई लव यू टू मून एंड बैक. जैसे-जैसे आप बढ़ रही हैं मेरा प्यार आपके लिए भी कई गुना बढ़ता जा रहा है.
इसके बाद उन्होंने दूसरा खूबसूरत पोस्ट बेटे के लिए किया. उन्होंने लिखा, ' मैंने अपने जीवन में जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं, उनमें से कुछ भी आपकी मां होने के करीब नहीं है. मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे को कई जन्मों से जानते हैं. इसमें, मैं यह सोचना बंद नहीं कर सकती कि हम एक-दूसरे के साथ कितना प्यार साझा करेंगे और मेरे छोटे से चमत्कार को देखकर मेरा दिल कितना भर जाएगा. आई लव यू हर दिन, हैप्पी बर्थडे मेरी जान. आपका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे और आपके लिए ढेर सारा प्यार. लव यू टू मून एंड बैक.