हैदराबाद : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भले ही बॉलीवुड से दूर जा चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के दिलों में उनकी मौजूदगी आज भी बरकरार है. एक्ट्रेस अब जुड़वां बच्चों की मां हैं और अपने मदरहुड पीरियड को इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. अब प्रीति जिंटा ने अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद आपकी नजरें इधर से उधर नहीं होंगी.
क्यूटनेस पर हार बैठेंगे दिल
'कल हो ना हो' फेम एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो क्यूटनेस से भरी हुई हैं. 47 की उम्र में भी प्रीति जिंटा की मुस्कान एक छोटी बच्ची की तरह है. सबसे बड़ी बात की जुड़वां बच्चों की 47 वर्षीय मां प्रीति अपनी नई तस्वीरों में लाल रंग की सेक्सी पुल्का डॉट ड्रेस में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं और तीनों तस्वीरों में एक्ट्रेस का अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहा है.
प्रीति जिंटा का फिल्म करियर
बता दें, प्रीति जिंटा ने साल 1998 में शाहरुख खान स्टारर फिल्म दिल से अपने बॉलीवुड की करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं, जिसमें से कुछ हिट को कुछ फ्लॉप साबित हुईं. प्रीति की अगर हिट फिल्मों की लिस्ट की बात करें तो बॉबी देओल संग सॉल्जर, अक्षय कुमार संग संघर्ष, आमिर खान के साथ दिल चाहता है, ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया, शाहरुख खान के साथ कल हो ना हो और वीर जारा जैसी हिट फिल्मों काम कर चुकी हैं.
अब कहा हैं प्रीति जिंटा?
पिछली बार प्रीति जिंटा को सनी देओल स्टारर फिल्म भैयाजी सुपरहिट (2018) में देखा गया था. वहीं, छोटे पर पर्दे पर प्रीति शो फ्रेश ऑफ द बोट (2020) में नजर आई थीं. प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकी मैन जेन गुडइनफ से शादी रचाई थी. गौरतलब है कि प्रीतिं जिंटा ने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ जो छेड़खानी के आरोप लगाए थे, गुडइनफ इस केस में अहम गवाह थे. प्रीति अब पति गुडइनफ संग अमेरिका में अपनी जिंदगी जी रही हैं.
ये भी पढे़ं : VIDEO : ये है शहनाज गिल की जबरा फैन, एक्ट्रेस से मिलने को पार किये 7 समंदर