मुंबई:प्रीति जिंटा जो कि बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और आईपीएल पंजाब टीम की को ओनर हैं, इन दिनों भारत के हिमाचल में हैं. जहां वे धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स-दिल्ली कैपिटल के बीच हुये मैच में शामिल हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने पति जिन गुडइनफ के साथ स्पिरिचुअल लीडर दलाई लामा से मुलाकात की.
दलाई लामा के साथ हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरे प्रीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की हैं. और साथ ही इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने दलाई लामा से हुई मुलाकात के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा,' मुझे धर्मशाला में आईपीएल के खत्म होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. लेकिन दलाई लामा से मिलने की मुझे पूरी उम्मीद थी. मैं बहुत हूं कि मैंने इतना अच्छा टाइम उनके साथ स्पेड किया. उन्होंने हमारे साथ कई विजडम और हंसी के मोती साझा किये.'