मुंबई: 'दिल से...' फिल्म बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ ने अपनी शादी के सात साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी और जीन की खूबसूरत पल की तस्वीरें हैं.
अपनी शादी के 7वें सालगिरह पर प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ अपनी मनमोहक तस्वीरों वाला एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में प्रीति और जीन की शादी की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. इस प्यारे पोस्ट को शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन के दिया है, 'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव यकीन नहीं हो रहा है कि हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं. यहां ढेर सारी खुशियों और शानदार यादों से भरी कई एनिवर्सरीज हैं.' इस वीडियो में प्रीति और जीन की कई सारी तस्वीरें है, जिसमें उनकी एक तस्वीर शादी की भी है. लाल जोड़े में प्रीति जिंटा काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, गोल्डन कलर की शेरवानी में जीन भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं.
प्रीति के इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी बधाई और शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'आपको एक-दूसरे में सच्चा प्यार मिला है, यह बहुत खूबसूरत है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक-दूसरे के लिए आपका प्यार मजबूत है और यकीन है कि यह लंबे समय तक चलेगा. आप दोनों को शादी की 7वीं सालगिरह मुबारक हो.' एक अन्य ने लिखा, 'आप दोनों को जीवन भर खुशी और प्यार की शुभकामनाएं.'
प्रीति और जीन ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजेलिस में शादी की थी. 'वीर ज़ारा' एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 2021 में मां बनीं. बच्चों के जन्म के बारे में जानकारी देते हुए 2021 में प्रीति ने लिखा, 'मैं आप सभी के साथ हमारी प्यारी न्यूज शेयर करना चाहती थी. जीन और मैं बहुत खुश हैं. हमने अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का अपने फैमिली में स्वागत किया है.'
यह भी पढ़ें :मां बनने के बाद प्रीति जिंटा ने पहली बार मनाया करवा चौथ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें