दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: क्या है प्रीति जिंटा का असली नाम? 'प्रीतम सिंह जिंटा' या फिर... - प्रीतम सिंह जिंटा

क्या, प्रीति जिंटा का नाम 'प्रीतम सिंह जिंटा' था? अपने इस वायरल नाम को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने असली नाम का खुलासा किया है. देखें वीडियो..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 10:27 PM IST

मुंबई: 'सोल्जर', 'वीर-जारा', 'कोई मिल गया' जैसी कई हिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी प्रीति जिंटा इन दिनों अपने नाम को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अब अपने नाम के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए एक वीडियो जारी किया है. प्रीति के अनुसार, विकिपीडिया, गूगल और कई मीडिया का कहना है कि उनका नाम प्रीतम सिंह जिंटा था, जिसे बाद में उन्होंने प्रीति जिंटा में बदल दिया. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

प्रीति जिंटा ने आज, 14 दिसंबर को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने ये पोस्ट अपने असली नाम की अफवाहों को लेकर किया है. वीडियो में सभी की दुविधा को दूर कर वायरल नाम के बारे में भी बताया है.

प्रीति जिंटा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा की मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया . मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज है. सच तो यह है की हमारी फिल्म 'सोल्जर' के सेट पर बॉबी डियोल मुझे मजाक से प्रीतम सिंह बुलाते थे. फिल्म हिट हो गये, हमारी दोस्ती गेहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका की अभी तक मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा. तब से आज तक में लोगों को बोल बोल के थक चुकी हूं की मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला. आशा करती हूं की मीडिया वाले एस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर देगें.'

प्रीति ने सभी से आग्रह किया कि वे इस गलती को फिर से न दोहराएं और इस स्पष्टीकरण को सही करें. एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों जय और जिया के साथ ला में रहती हैं. वह अपनी आईपीएल की टीम के लिए भारत आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details