मलयालम एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का हार्ट अटैक से निधन, 8 महीने की थी प्रेग्नेंट - मलयालम एक्ट्रेस डॉ प्रिया की मौत
मलयालम टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. मलयालम टीवी एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन के निधन के दो दिन बाद, एक और एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस 8 महीने की प्रेग्नेंट थी.
हैदराबाद: 'करुथामुथु' जैसे शो में नजर आ चुकीं मलयालम टीवी एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब एक्ट्रेस प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली, तब वह आठ महीने की प्रेग्नेंट थी. दो दिन दिन पहले ही टीवी एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का मृत्यु हो गई थी.
मलयालम टीवी एक्ट्रेस डॉ. प्रिया के निधन की खबर एक्ट्रेस किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनका नवजात बच्चा अस्पताल में आईसीयू में है. किशोर सत्या ने फेसबुक पर एक्ट्रेस की तस्वीर साझा करते हुए एक लंबा नोट लिखा है और बताया, 'मलयालम टेलीविजन इंडस्ट्री में एक और अप्रत्याशित मौत चौंकाने वाला है. डॉ. प्रिया का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 8 महीने की गर्भवती थी. बच्चा आईसीयू में है. कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. कल मैं नियमित जांच के लिए अस्पताल गया था. अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ.'
किशोर सत्या का फेसबुक पोस्ट
किशोर सत्या ने लिखा है, 'एक दुखी मां अपनी इकलौती बेटी की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रही है. 6 महीने बाद नन्ना बिना कहीं गए प्रिया के साथ रहीं, पति का दर्द. कल रात जब मैं अस्पताल गया तो मैंने जो देखा उससे मुझे दुख हुआ. आप उन्हें सांत्वना देने के लिए क्या कह सकते हैं? भगवान ने उन ईमानदार दिमागों पर, जो आस्तिक हैं, यह क्रूरता क्यों दिखाई? मेरे मन में सवाल बार-बार गूंज रहे थे. इससे पहले कि रेन्जुशा की मौत का सदमा कम हो, एक बात और... महज 35 साल का कोई शख्स जब इस दुनिया से चला जाता है तो मन सम्मान कहने की इजाजत नहीं देता. प्रिया के पति और मां को इस सदमे से कैसे बाहर निकालें? पता नहीं... भगवान उन्हें शक्ति दें.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से पहले एक्ट्रेस ने हाल ही में हॉस्पिटल में रेगुलर प्रेग्नेंसी चेकअप कराया था. उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी. उन्हें डॉक्टरों ने नवजात बच्चे को आईसीयू में रखा है और फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है.