मुंबई: आलिया भट्ट और सोनम कपूर के मां बनने के बाद फिल्मी सितारों की खुशियों का ठिकाना नहीं है. ऐसे में अब सबकी नजरें प्रेग्नेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर है. उनके बेबी आने का लोग बेसब्री से इतजार कर रहे हैं. बिपाशा खुद भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसी एक्साइटमेंट में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हैप्पी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हैशटैग लव योर सेल्फ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति करण के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर्ड डांसिंग वीडियो में बिपाशा बेहद ग्लो करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा 'मुश्किल से मूव कर पा रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा पैरेंट्सटूबी, मम्माटूबी लवयॉरसेल्फ. शेयर्ड वीडियो में बिपाशा और करण मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. राज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और प्रेग्नेंसी के साथ ही लाइफ इवेंट हो या खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.