दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Baby on the way...प्रेग्नेंट बिपाशा ने करण के साथ किया डांस, फैंस बोले- बस कुछ दिन और बचे हैं - बिपाशा करण डांस वीडियो

आलिया भट्ट के मां बनने के बाद फैंस की नजरें अब बिपाशा पर हैं कि वह जल्द गुडन्यूज दें. वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मस्ती भरे डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह पति करण के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 5:07 PM IST

मुंबई: आलिया भट्ट और सोनम कपूर के मां बनने के बाद फिल्मी सितारों की खुशियों का ठिकाना नहीं है. ऐसे में अब सबकी नजरें प्रेग्नेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर है. उनके बेबी आने का लोग बेसब्री से इतजार कर रहे हैं. बिपाशा खुद भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसी एक्साइटमेंट में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हैप्पी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हैशटैग लव योर सेल्फ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति करण के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

बता दें कि इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर्ड डांसिंग वीडियो में बिपाशा बेहद ग्लो करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा 'मुश्किल से मूव कर पा रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा पैरेंट्सटूबी, मम्माटूबी लवयॉरसेल्फ. शेयर्ड वीडियो में बिपाशा और करण मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. राज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और प्रेग्नेंसी के साथ ही लाइफ इवेंट हो या खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

उनके बेबी शॉवर से लेकर प्रेग्नेंसी फोटोशूट को फैंस काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के वीडियो को सोशल शेयर करते ही फैंस ने लव इमोजी और खूबसूरत कमेंट से बॉक्स को भर दिया. गौरतलब है कि बिपाशा ने गोद भराई की मां संग तस्वीरें भी साझा की थी. बिपाशा और करण बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने बीते महीने अगस्त में फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं.

बता दें, करण-बिपाशा शादी के छह साल बाद पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी. कपल की मुलाकात फिल्म 'एलोन' (2015) के सेट पर पहली बार हुई थी और वहीं दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी. ऐसे में करण-बिपाशा ने देर ना करते हुए जल्द शादी करने का फैसला लिया और साल 2016 में परिणय सूत्र में बंध गये. इस साल करण-बिपाशा को पेरेंट्स बनने का सुख प्राप्त होगा. बता दें, फैंस को भी इंतजार है कि कपल जल्दी से गुडन्यूज दे.

यह भी पढ़ें- मिथुन संग शादी के बंधन में बंधीं सिंगर पलक मुच्छाल, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details