हैदराबाद : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में अपनी सक्सेफुल शादी की पांचवीं सालगिरह मनाकर सुर्खियां बटोरी थी. स्टार कपल ने बीती 11 दिसंबर को अपने यार-दोस्तों संग लंदन में अपनी शादी सालगिरह बेहद मस्तीभरे अंदाज में सेलिब्रेट की थी. विरुष्का ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार बटोरा था. अब कपल की एक और तस्वीर आज 15 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर कपल के वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की नहीं हैं. इस तस्वीर में कपल ट्रेडिशनल लुक में दिख रहा है. वहीं, इस वायरल तस्वीर की चर्चा का कारण है इसमें दिख रहा अनुष्का शर्मा का बेबी बंप.
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा ?
बता दें, अनुष्का शर्मा बीते क्रिकेट विश्व कप 2023 से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि कपल ने इस पर अभी तक कुछ नहीं बोला है. अब सोशल मीडिया पर कपल की इस वायरल तस्वीर ने हंगामा मचा रखा है. इस वायरल तस्वीर में अनुष्का शर्मा को खाकी रंग की साड़ी में देखा जा रहा है और विराट सफेद कुर्ता और धोती में दिख रहे हैं.