हैदराबाद: 'केजीएफ' के निर्देशक प्रशांत नील प्रभास स्टारर 'सालार' की शूटिंग कई लोकेशन पर कर रहे हैं ताकि लोगों को यह खूब पसंद आए. मार्च में टीम ने अपना लोकेशन बदलकर मटेरा किया जो इटली के साउथ में है. यह जगह अपनी फेमस एतिहासिक सफेदी वाली गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है. यहीं फिल्म की शूटिंग हो रही है. 'सलार' प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित और विजय किरागंदुर की होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
बता दें कि 2021 की जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' की शूटिंग मटेरा में ही हुई थी. कई अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग भी यहां की गई है. यूनिट के सूत्रों ने बताया कि 'सालार' प्रोडक्शन अब नेपल्स में स्थानांतरित हो गया है, जहां दक्षिणी बंदरगाह शहर के केंद्रीय पियाजा डेल प्लेबिस्किटो प्लाजा में फिल्मांकन की तैयारी चल रही है. स्थानीय पुलिस सेट बनाने में मदद कर रही है, जिसमें रात की शूटिंग के लिए ड्रोन और रोशनी का इस्तेमाल किया जा रहा है. मटेरा और नेपल्स के अलावा, अन्य 'सलार' लोकेशन में रोम और बुडापेस्ट भी शामिल हैं.