मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म नोटबुक (2019) से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस प्रनूतन बहल की किस्मत चलकती दिख रही है. एक्टर मोहनीश बहल की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है. इस पोस्ट के मुताबिक, प्रनूतन बहल फिल्म कोको एंड नट से हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म में प्रनूतन बहल को प्रोड्यूसर और एक्टर रहसान नूर के साथ नजर आएंगी. इस खबर से बॉलीवुड में हंगामा मच गया है. यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे खुद रहसान नूर डायरेक्ट कर रहे हैं.
कब शुरू होगी शूटिंग ?
बता दें, साल 2019 में नोटबुक और 2022 में फिल्म हेलमेट में दिखीं प्रनूतन बहल अब हॉलीवुड में अपना अभिनय दिखाएंगी. गौरतलब है कि प्रनूतन बहल की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो अपनी शादी बचाने की चुनौतियों से निपटती दिखेंगी. इसमें इस महिला की मदद उसका प्रेमी करता है. इस महिला का किरदार खुद प्रनूतन बहल करेंगी और उनके प्रेमी का किरदार रहसान नूर करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग आगामी जुलाई महीने में शिकागो में शुरू होने जा रही है. फिल्म की रिलीजिंग के लिए साल 2025 को चुना है. खास बात यह है कि यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी.