दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

2 बॉलीवुड फिल्में कर हॉलीवुड चली सलमान खान की ये एक्ट्रेस, जानें किस एक्टर संग करेंगी रोमांस - हॉलीवुड

Bollywood Actress Hollywood Debut : आज से पांच साल पहले सलमान खान ने बॉलीवुड को एक नई एक्ट्रेस दी थी और अब यह एक्ट्रेस हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. इस एक्ट्रेस और इस हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट के बारे में यहां जानें सबकुछ.

Pranutan Bahl
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 11:59 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म नोटबुक (2019) से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस प्रनूतन बहल की किस्मत चलकती दिख रही है. एक्टर मोहनीश बहल की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है. इस पोस्ट के मुताबिक, प्रनूतन बहल फिल्म कोको एंड नट से हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म में प्रनूतन बहल को प्रोड्यूसर और एक्टर रहसान नूर के साथ नजर आएंगी. इस खबर से बॉलीवुड में हंगामा मच गया है. यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे खुद रहसान नूर डायरेक्ट कर रहे हैं.

कब शुरू होगी शूटिंग ?

बता दें, साल 2019 में नोटबुक और 2022 में फिल्म हेलमेट में दिखीं प्रनूतन बहल अब हॉलीवुड में अपना अभिनय दिखाएंगी. गौरतलब है कि प्रनूतन बहल की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो अपनी शादी बचाने की चुनौतियों से निपटती दिखेंगी. इसमें इस महिला की मदद उसका प्रेमी करता है. इस महिला का किरदार खुद प्रनूतन बहल करेंगी और उनके प्रेमी का किरदार रहसान नूर करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग आगामी जुलाई महीने में शिकागो में शुरू होने जा रही है. फिल्म की रिलीजिंग के लिए साल 2025 को चुना है. खास बात यह है कि यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी.

प्रनूतन बहल का क्या कहना है?

इस पर खबर पर एक्ट्रेस का कहना है, मेरी ख्वाहिश थी कि मैं एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म करूं, ऐसे में कोको एंड नट एक शानदार कहानी है, जिसमें मैं नट का रोल करूंगी, जो अपने जीवन में कई चैंजिंग फेस गुजरती है, मैं अपने डेब्यू हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश हूं.

डायरेक्टर रहसान नूर ने क्या कहा?

कोको एंड नट के डायरेक्टर और एक्टर रहसान नूर ने कहा, मुझे एक और फिल्म बनाने का मौका मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं, इस फिल्म की कहानी ना सिर्फ मुझसे बल्कि दुनिया के कई लोगों से जुड़ी हुई है, यह कहानी है कि जब आपको जीवन में किसी की तलाश है और आपको कैसे पता चलेगा कि वो आपको मिल गया है?. बता दें, रहसान को साल 2018 में आई फिल्म बंगाली ब्यूटी से जाना जाता है.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'सैम बहादुर' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे विक्की कौशल-सान्या मल्होत्रा, देखिए झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details