दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद शेयर किया डिलीवरी रूम का वीडियो, दिखाया अपना पूरा सफर - एक्ट्रेस वीडियो वायरल

साउथ की इस एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद डिलीवरी रूम का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक-एक पल देखने को मिल रहा है.

प्रणिता सुभाष
प्रणिता सुभाष

By

Published : Jun 13, 2022, 10:34 AM IST

हैदराबाद : फिल्म 'हंगामा-2' फेम और साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. बीती 10 जून को एक्ट्रेस के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. बेटी का जन्म होते ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई थी. फैंस ने भी प्रणिता को भर-भरकर बधाई भेजी थी. अब एक्ट्रेस ने डिलीवरी रूम का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक का सफर देखा जा रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिआ पर खूब वायरल हो रहा है.

डिलीवरी रूम से शेयर किया वीडियो

प्रणिता ने मां बनने से पहले और मां बनने के बाद के एक-एक पल को कैमरे में कैद कराया था. वीडियो की शुरुआत में देखा गया है कि अल्ट्रासाउंड मशीन से प्रणिता के बच्चे की हरकत देखी जा रही है. वहीं अगले स्टेप में प्रणिता की कोख में बच्चे की मूमेंट देखी जा रही है.

इसके बाद शीशे के सामने खड़ीं प्रणिता के बेबी बंप पर एक्ट्रेस के पति नितिन राजू उन्हें किस करते नजर आते हैं. इसके बाद डिलीवरी से पहले प्रणिता विक्टरी साइन शो अप करती हैं और अगले पल में उनकी गोद में बिटिया रानी नजर आती हैं.

अब इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई फैंस इसे 'बेस्ट मूमेंट्स ऑफ द लाइफ' बता रहे हैं तो कई फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. कईयों ने तो एक्ट्रेस की चिंता जताते हुए उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए भी कहा है.

बता दें, प्रणिता ने इसी साल अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यज फैंस को सुनाई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर किए थे.

प्रणिता सुभाष

ये भी पढे़ं :श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को हिरासत में लिया गया, पार्टी में ड्रग्स लेने का है आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details