हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रणिता सुभाषसोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस को यूजर्स खूब ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनको सपोर्ट कर रहे हैं. मामला दरअसल, यह है कि एक्ट्रेस ने भीमा अमावस्या के दिन पति के चरणों में बैठ पूजा की और फिर ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर कर दी. अब कुछ लोगों को एक्ट्रेस का इस तरह पति के चरणों में बैठा देख समझ नहीं आ रहा और वे एक्ट्रेस को लेकर भला-बुरा लिख रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने अपनी भाषा में ट्रोलर्स को जवाब दे दिया है.
ट्रोलर्स ने साधा निशाना
प्रणिता की इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर एक यूजर ने लिखा है, ऐसी लड़की से शादी को, जो आपके लिए ऐसा कर सके'. वहीं, इस यूजर पर पलटवार करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे शख्स से कभी शादी में करो जो अपनी पत्नी से इस तरह की उम्मीद करता हो'. वहीं, इन सबसे अलग एक यूजर लिखता है, संस्कृति और परंपरा के नाम पर पार्टनर से यह सब चीजें कराने से सिंगल मरना बेहतर होगा'.
प्रणिता का आया करारा जवाब
अब जब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर गरमा गया तो इस पर कन्नड़ एक्ट्रेस प्रणिता का भी जवाब आया गया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं एक सेलेब हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपने रीति-रिवाजों को नजरअंदाज कर दूं'.