हैदराबाद :अभिनय जगत के लिए साल 2022 खुशियों से भरा हुआ है. कहीं, सेलेब्स की शादी की खबरें आ रही हैं और तो कहीं किसी एक्ट्रेस के मां बनने की खबर ने फैंस के चेहरे खिला दिए हैं. वहीं, बॉलीवुड का चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. इसके साथ ही कई एक्ट्रेस हैं, जो प्रेग्नेंट हैं और इस साल फैंस को गुडन्यूज दे देंगी. अब साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने पति संग तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वह प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं.
फिल्म 'हंगामा-2' में नजर आईं एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने सोमवार की सुबह-सुबह अपने फैंस को यह गुडन्यूज देते अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
प्रणिता ने पति नितिन संग, जो रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह अपने पति की गोद में चढ़ी बैठी हैं और प्रेग्नेंसी किट शो कर रही हैं, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव शो हो रही है.
इन तस्वीरों में प्रणिता के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने को मिल रहा है और एक्ट्रेस काफी खुश भी दिख रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि एक्ट्रेस ने अपने पति के 34वें बर्थडे पर यह गुड न्यूज शेयर की है.