दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस साउथ फिल्म में धमाकेदार डांस करेंगे सलमान खान, प्रभुदेवा कर रहे तैयारी - प्रभु देवा न्यूज

सलमान खान अब साउथ की इस फिल्म में अपनी कमर लचकाते दिखेंगे. इसके लिए मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा स्पेशल डांस नंबर तैयार कर रहे हैं.

prabhu
साउथ

By

Published : May 3, 2022, 2:38 PM IST

Updated : May 3, 2022, 3:33 PM IST

हैदराबाद : मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत और मोहन राजा द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गॉडफादर' का निर्माण कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी अहम भूमिका में होंगे. इतना ही नहीं, टीम ने चिरंजीवी और सलमान खान के लिए एक सिजलिंग सॉन्ग प्लान किया था. प्रभु देवा इस स्पेशल डांस नंबर को कोरियोग्राफ करेंगे, और एस थमन संगीत तैयार करेंगे.

संगीतकार थमन ने गाने के बारे में एक घोषणा की है. उत्साहित संगीतकार ने मेगास्टार चिरंजीवी, प्रभु देवा, मोहन राजा और अन्य के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने लिखा कि खबर यह है कि प्रभु देवा हमारे बॉस चिरंजीवी और सलमान खान के लिए एक एटम बॉम्बिंग स्विंगिंग गाने को कोरियोग्राफ करेंगे.

मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'लूसिफेर' की मूल रीमेक 'गॉडफादर' अपने निर्माण के अंत के करीब है. फिल्म में नयनतारा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, और पुरी जगन्नाथ एक कैमियो में दिखाई देंगे. फिल्म में सत्य देव का भी रोल है.

इससे पहले चिरंजीवी ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि उनकी फिल्म गॉडफादर में सलमान खान कैमियो करेंगे. इस खबर को सुनने के बाद चिरंजीवी और सलमान खान के फैंस के चेहरे खिल उठे थे.

अब दोनों ही मेगास्टार के फैंस को फिल्म की रिलीज की तारीख के एलान का इंतजार है. बता दें, यह पहली बार होगा जब सलमान खान की किसी साउथ फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढे़ं: रश्मि देसाई की इन तस्वीरों पर फिसला फैंस का दिल, एक बोला- गर्मी में और तापमान मत बढ़ाओ

Last Updated : May 3, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details