हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण ने रविवार को अपनी आगामी 'आरसी 15' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभु देवा और उनकी टीम ने सेट पर 'RRR' एक्टर का भव्य स्वागत किया है. इस पल को राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
राम चरण ने इंस्टाग्राम पर 'RC 15' के सेट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रभु देवा और 'RC 15' की टीम 'नाटू-नाटू' पर हुक स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर राम चरण ने कैप्शन में लिखा है, 'इतने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. हमारे ग्रैंड मास्टर प्रभु देवा सर इस मीठे सरप्राइज के लिए धन्यवाद. शूटिंग पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है.' राम चरण के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी उपासना ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा है, 'सबसे प्यारा स्वागत.' लॉस एंजिल्स में 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में भाग लेने के बाद, राम चरण शुक्रवार रात हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां फैंस और मीडिया की भारी भीड़ ने 'RRR' स्टार का स्वागत किया.