हैदराबाद :साउथ सिनेमा से साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' की रिलीज की डेट नजदीक आ रही है. 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' का ट्रेलर बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुआ था और जब प्रभास के फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं. फिल्म आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानि फिल्म सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. सेंसर बोर्ड ने प्रभास की 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को A कैटेगरी सर्टिफिकेट से नवाजा है. इसका मतलब है कि 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' भी बॉक्स ऑफिस गदर मचा रही रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' जितनी या उससे ज्यादा खून-खराबे और मारकाट वाली फिल्म है.
सालार की स्टारकास्ट और डायरेक्टर
फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स है. जो केजीफ और कांतारा जैसी मास हिट फिल्म बना चुके हैं. 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को केजीफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है. फिल्म लंबे अरसे से तैयार है और अपनी रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर और हिट एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में होंगे.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन हैं. वहीं, साउथ फिल्मों के 'जग्गू दादा' नाम से मशहूर एक्टर जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और माइम गोपी भी सहायक भूमिका में होंगे. और तो और साल 2023 की हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 फेम एक्ट्रेस सिमरत कौर भी एक सॉन्ग में दिखेंगी.