मुंबई: साउथ के सुपरस्टार प्रभास इस साल दिल्ली के फेमस लव- कुश रामलीला का आकर्षण बनेंगे. बाहुबली एक्टर इस बार रामलीला के विशाल मंचन शामिल होंगे और 'रावण' का पुतला फूंकेंगे. हर साल की तरह लव-कुश रामलीला समिति 26 सितंबर से दिल्ली में दशहरा के उल्लासपूर्ण उत्सव के दौरान हजारों लोगों की मेजबानी करेगी.
बता दें कि इस बार रामलीला का मंचन इसलिए भी खास है कि इस साल लाल किले के लॉन में अयोध्या के भव्य राम मंदिर थीम वाला पंडाल बनेगा. वहीं, बाहुबली स्टार प्रभास इस साल 5 अक्टूबर को पड़ने वाली विजयादशमी पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
लव कुश रामलीला समिति के प्रमुख अर्जुन कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस 'चूंकि प्रभास पहले से ही आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा- 'हमेशा की तरह तीन पुतले बनने जा रहे हैं रावण, कुंभ करण, और मेघनाद, प्रभास उनमें से प्रत्येक को जलाने के लिए हवा में तीर चलाएंगे! इस साल पंडाल में लगे पुतले 100 फुट ऊंचे होने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रभास से पहले बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और जॉन अब्राहम भी समिति के भव्य समारोह का हिस्सा रह चुके हैं. बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाला जीत का पर्व दशहरा 26 सितंबर से शुरू होने जा रहे, 10 दिवसीय दशहरा उत्सव 5 अक्टूबर को समाप्त होगा. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था, जिसे विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें- जानिए कौन सी फिल्म ने सबसे पहले कमाए थे 100 करोड़, 'ब्रह्मास्त्र' भी क्लब में हुयी शामिल