दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Prabhas Wedding: 'बाहुबली का ब्याह', यहां सात फेरे लेंगे साउथ सुपरस्टार प्रभास, जानें कौन हैं दुल्हन? - प्रभास कृति शादी

Prabhas Wedding : बाहुबली स्टार प्रभास ने बता दिया है कि वह शादी करेंगे. साथ ही यह भी बताया है कि वह कहां शादी करेंगे. ऐसे में हम प्रभास के फैंस को बताते दें आखिर कौन हैं बाहुबली की बहू.

Prabhas Wedding
बाहुबली स्टार प्रभास

By

Published : Jun 7, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 9:59 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और 'बाहुबली' स्टार प्रभास के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर शादी करने जा रहे हैं. प्रभास इस वक्त 43 साल के हो रहे हैं और उनकी जिंदगी में अभी तक किसी भी हसीना ने एंट्री नहीं ली है. वहीं, प्रभास के फैंस को इंतजार है कि उनके 'बाहुबली' का ब्याह कब होगा. अब इस पर खुद 'साहो' स्टार ने चुप्पी तोड़ दी है. बीती रात अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के प्री-रिलीज इवेंट पर प्रभास ने बता दिया है कि वह कहां शादी करेंगे. अब इस खबर से प्रभास के फैंस के बीच खलबली मच गई है और वो बस यह जानना चाहते हैं कि उनका 'बाहुबली' किसको अपनी 'देवसेना' बनाकर घर लेकर जाएंगे.

बता दें, बीती रात तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में हुए अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान प्रभास ने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी. यहां एक्टर ने बातों-बातों में फैंस के बीच कह दिया कि वह तिरुपति में शादी रचाएंगे. अब प्रभास के फैंस इस बात जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनके चहेते स्टार किससे शादी करेंगे?

कौन प्रभास की दुल्हन ?

बता दें, फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम के किरदार में होंगे तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन मां सीता के रोल में होंगी. वहीं, इस फिल्म के बाद से प्रभास और कृति का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. बीते दिनों खबर भी आई थी कि प्रभास और कृति एक-दूजे से शादी करेंगे, लेकिन बाद यह खबरें गलत साबित हुईं. इधर, अपनी शादी का बात कहकर प्रभास ने यह नहीं बताया कि वह किससे और कब शादी करेंगे.

नीचे देखें आदिपुरुष का ट्रेलर..

ये भी पढे़ं :Adipurush : प्रभास के फैंस का हाई है जोश, 'आदिपुरुष' के प्री-रिलीज इवेंट को लेकर दिखा जबरदस्त क्रेज
Last Updated : Jun 7, 2023, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details