हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और 'बाहुबली' स्टार प्रभास के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर शादी करने जा रहे हैं. प्रभास इस वक्त 43 साल के हो रहे हैं और उनकी जिंदगी में अभी तक किसी भी हसीना ने एंट्री नहीं ली है. वहीं, प्रभास के फैंस को इंतजार है कि उनके 'बाहुबली' का ब्याह कब होगा. अब इस पर खुद 'साहो' स्टार ने चुप्पी तोड़ दी है. बीती रात अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के प्री-रिलीज इवेंट पर प्रभास ने बता दिया है कि वह कहां शादी करेंगे. अब इस खबर से प्रभास के फैंस के बीच खलबली मच गई है और वो बस यह जानना चाहते हैं कि उनका 'बाहुबली' किसको अपनी 'देवसेना' बनाकर घर लेकर जाएंगे.
बता दें, बीती रात तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में हुए अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान प्रभास ने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी. यहां एक्टर ने बातों-बातों में फैंस के बीच कह दिया कि वह तिरुपति में शादी रचाएंगे. अब प्रभास के फैंस इस बात जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनके चहेते स्टार किससे शादी करेंगे?