हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे फिल्मों के अलावा विज्ञापन जगत से भी भारी-भरकम कमाई करते हैं. साउथ सुपरस्टार्स एक विज्ञापन के लिए जितनी फीस लेते हैं, वो सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा. इस लिस्ट में न केवल अल्लू अर्जुन, प्रभास व विजय देवरकोंडा का नाम है बल्कि रामचरण, नागा चैतन्य और चिरंजीवी का भी नाम शामिल है. खास बात है कि इन सुपरस्टार्स के शानदार फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी है, लिहाजा इनका बैंक बैलेंस लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां जानते हैं कि एंडोर्समेंट से ये एक्टर्स कितना कमाते हैं. कितना कमाते हैं.
चिरंजीवी:मेगास्टार चिरंजीवी को हाल ही में सुभगृह द्वारा अनुबंधित किया गया था. रियल एस्टेट ग्रुप ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. अभिनेता ने एक मिनट के इस विज्ञापन के लिए 7 करोड़ रुपए लिए थे.
नागार्जुन:वह सालाना एंडोर्समेंट सौदों से लगभग 2 करोड़ कमाते हैं.
अल्लू अर्जुन: पुष्पा की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता आकाश में पहुंच गई है और उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए मोटी पारिश्रमिक की मांग रहती है. अर्जुन ने redBus, KFC, Zomato और Astral के लिए काम कर रहे हैं. वह प्रति ब्रांड 7.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
प्रभास:बाहुबली स्टार प्रभास का विज्ञापन को लेकर भाव चढ़ा रहता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 18 करोड़ रुपये की डील ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने इंकार कर दिया था.
राम चरण:भारत में कई लोकप्रिय ब्रांडों के पीछे राम चरण का चेहरा है, जिसके लिए वह औसतन 1.8 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेते हैं. उन्होंने लगभग 34 ब्रांडों का समर्थन किया है, जिनमें से कुछ पेप्सी, टाटा डोकोमो, वोलानो, अपोलो जिया, हीरो मोटोक्रॉप, फ्रूटी, शामिल हैं. वहीं, एनटीआर जूनियर: ब्रांड एंडोर्समेंट शुल्क रुपए 1.5 करोड़ हैं.
महेश बाबू:एक्टर ने बुर्ज खलीफा में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के लिए 12 करोड़ रुपए लिए थे. वह सबसे अधिक वेतन पाने वाले टॉलीवुड अभिनेताओं में से एक हैं. अलुक्कास, आइडिया सेल्युलर, संतूर साबुन, रॉयल स्टैग, टीवीएस मोटर कंपनी जैसे प्रोडक्ट के लिए वह काम कर रहे हैं. विजय देवरकोंडा प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
नागा चैतन्य:नागा चैतन्य प्रति ब्रांड 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, सामंथा प्रभु विज्ञापनों के लिए लगभग 3-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
रश्मिका मंदाना:अभिनय के अलावा रश्मिका ब्रांड के माध्यम से भी तगड़ी कमाई करती हैं. एंडोर्समेंट, वह एंडोर्समेंट और टीवी से 2-3 करोड़ रुपये कमाती है. विज्ञापन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ब्रांडों का प्रचार भी करती हैं, रश्मिका एक करने के लिए लगभग 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
पूजा हेगड़े: अभिनेत्री प्रति ए़ड के लिए 3-4 करोड़ के बीच चार्ज करती है. परियोजना और लगभग 35 से 40 लाख प्रति समर्थन करती हैं.
यह भी पढ़ें:Abhay Deol-Anurag Kashyap Controversy: अभय देओल और अनुराग कश्यप के बीच फिर से छिड़ी जुबानी जंग, एक्टर ने कहा- जहरीला और...