हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग एक्शन एटंरटेनर फिल्म सालार को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारणवश फिल्म रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. वहीं, अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म जवान का वर्ल्डवाइड शोर देख सालार के मेकर्स फिल्म को रिलीज करने से पैर पीछे खीच लिए हैं. सालार के मेकर्स अब अगले हफ्ते फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान करेंगे, लेकिन इससे पहले प्रभास की तबीयत बिगड़ गई है. गौरतलब है कि फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा होने से पहले प्रभास अपने घुटने की सर्जरी के लिए यूरोप गए हैं. प्रभास 15 दिनों के लिए इलाज कराने गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास यहां 15 दिनों तक उचित इलाज लेंगे. प्रभास अपने इस दर्द को काफी समय से झेल रहे हैं, लेकिन काम के चलते उन्हें समय नहीं मिल रहा था. राधे श्याम एक्टर अपने हेक्टिक वर्क शेड्यूल की वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. वहीं, डॉक्टर्स ने एक बार फिर प्रभास को घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी है और अब एक्टर ने इसे सीरियसली लेते हुए यूरोप की ओर कदम बढ़ाया है.