मुबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने को सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. पैन-इंडिया फिल्म देश के साथ ही विदेशों में भी अब धामल मचाने को तैयार हो गई है. जी हां! साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार स्पेनिश के बाद अब जल्द ही जापान में भी रिलीज होने को तैयार है. जानें सालार जापान में कब रिलीज होगी.
स्पेन के बाद अब जापान में रिलीज होगी प्रभास स्टारर 'सालार', ये है डेट - सालार प्रभास
salaar release in japan : प्रभास स्टारर सुपरहिट फिल्म 'सालार' स्पेन के बाद अब जापान में रिलीज होने जा रही है. जानें प्रभास की फिल्म जापान में कब होगी रिलीज.
![स्पेन के बाद अब जापान में रिलीज होगी प्रभास स्टारर 'सालार', ये है डेट Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2024/1200-675-20453345-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Jan 7, 2024, 8:51 PM IST
बता दें कि सालार: पार्ट 1-सीजफायर इस गर्मी में जापानी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. इस बड़े खबर की अनाउंसमेंट फिल्म मेकर्स ने की है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म जापानी फिल्म वितरण कंपनी ट्विन द्वारा देश में रिलीज की जाएगी. निर्माताओं ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सालार के ऑफिशियल पेज पर पोस्ट शेयर कर कहा कि सालार सीजफायर इस गर्मी में पूरे जापान के सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म वितरण कंपनी ट्विन द्वारा रिलीज होगी.
आगे बता दें कि फिल्म सालार को लेकर हाल ही में फिल्म मेकर्स ने यह अनाउंसमेंट की है कि सालार सात मार्च को लैटिन अमेरिका में स्पेनिश भाषा में भी रिलीज होगी. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सालार: पार्ट 1-सीजफायर 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई फिल्म का जलवा बरकरार है और फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. काल्पनिक शहर खानसार पर बेस्ड फिल्म की कहानी दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ही श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी अहम रोल में हैं.