हैदराबाद: 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं. प्रशांत नील की फिल्म 22 दिसंबर को लोगों को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हुई. प्रभास के नए एक्शन ड्रामा जहां, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, वहीं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में फिल्म धमाल मचा रही हैं. सभी भाषाओं को मिलाकर 'सालार' ने ओपनिंग डे पर तबाड़तोड़ कमाई करते हुए 2023 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है.
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' ने पहले दिन 92 करोड़ का कारोबार किया, इस तरह आदिपुरुष के 89 करोड़ को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2023 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है. प्रशांत नील की यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.
फिल्म शाहरुख खान और एटली कुमार की ' जवान ' से बेहतर परफॉर्म कर रही हैं. शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद, सालार ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन सालार ने भारतीय बॉक्स पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसका कुल 140 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, फिल्म ने लगभग 180 से 200 तक कमाई की है, जिसके बाद फिल्म मात्र 2 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन में सफल रही है.