दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सालार' की डबल सेंचुरी! बॉक्स ऑफिस पर प्रभास के एक्शन सीन्स ने मचाया बवाल, दूसरे दिन फिल्म कमाकर हुई लाल - प्रभास की फिल्म सालार

Salaar Box Office Collection Day 2: साउथ रेबेल स्टार प्रभास की नई फिल्म 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करते हुए प्रभास स्टारर फिल्म ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. आइए जानते हैं कि 2 दिनों में फिल्म की कितनी कमाई हुई है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 9:14 AM IST

हैदराबाद: 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं. प्रशांत नील की फिल्म 22 दिसंबर को लोगों को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हुई. प्रभास के नए एक्शन ड्रामा जहां, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, वहीं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में फिल्म धमाल मचा रही हैं. सभी भाषाओं को मिलाकर 'सालार' ने ओपनिंग डे पर तबाड़तोड़ कमाई करते हुए 2023 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है.

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' ने पहले दिन 92 करोड़ का कारोबार किया, इस तरह आदिपुरुष के 89 करोड़ को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2023 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है. प्रशांत नील की यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.

फिल्म शाहरुख खान और एटली कुमार की ' जवान ' से बेहतर परफॉर्म कर रही हैं. शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद, सालार ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन सालार ने भारतीय बॉक्स पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसका कुल 140 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, फिल्म ने लगभग 180 से 200 तक कमाई की है, जिसके बाद फिल्म मात्र 2 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन में सफल रही है.

सालार हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. दूसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में कोई गिरावट नहीं देखने को मिली है. हिंदी में फिल्म ने पहले दिन 16.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. प्रशांत नील निर्देशित फिल्म ने शुरुआती अनुमान के अनुसार दूसरे दिन 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 31.50 करोड़ रुपये हो गई है.

मौजूदा रुझान के अनुसार, फिल्म अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. उम्मीद है कि क्रिसमस के दौरान यह दर्शकों का प्यार पाते हुए अच्छी संख्या के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करेगी. अगर फिल्म सोमवार को 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेती है, तो यह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की राह पर निकल पड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 24, 2023, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details