हैदराबाद: प्रभास ने सालार के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन किया है. इसी कनेक्शन के कारण ऑडियंस फिल्म में प्रभास और यश को एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए देखना चाहते थे. हालांकि डायरेक्टर साफ कह दिया था कि दोनों दुनिया जुड़ी हुई नहीं है. लेकिन यश को सालार में क्रेडिट दिया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यश के लिए ओपनिंग क्रेडिट में थैंक्यू स्लाइड लगाई गई थी. हालांकि प्रशांत और प्रभास की ओर से अब तक थैंक्यू नोट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने फिल्म के मुहूर्तम शॉट का हिस्सा बनने के लिए यश के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.