दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Release Today : देश और दुनिया में रिलीज हुई 'आदिपुरुष', साउथ सुपरस्टार प्रभास के फैंस हुए बेकाबू - Adipurush Release

Adipurush Release Today : प्रभास और कृतिन सेनन की राम-सीता की जोड़ी की फिल्म आदिपुरुष आज यानि 16 जून को रिलीज हो गई और इस फिल्म को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है.

Adipurush Release Today
प्रभास और कृतिन सेनन

By

Published : Jun 16, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 9:55 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म आज यानि 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नागे हनुमान और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं. टी-सीरीज बैनर के तहत बनी फिल्म को अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तान्हा जी' के डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म पर बीते तीन साल से काम चल रहा था और दो बार रिलीज पोस्टपोन होने के बाद फिल्म आज 16 जून को थिएटर को नसीब हो गई. इधर, प्रभास के फैंस के बीच फिल्म को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज है और वो सुबह से सड़कों पर आदिपुरुष का प्रचार कर रहे हैं.

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रभास के फैंस के बीच फिल्म को लेकर अलग ही स्तर का क्रेज देखने को मिल रहा है. फैंस तड़के सुबह ही थिएटर के बाहर जमो हो और थिएटर को मंदिरों की तरह सजा दिया गया है.

इतना ही नहीं प्रभास के फैंस सड़कों पर बाइक और हाथ में भगवा कलर के छोटे-छोटे झंडे और फिल्म आदिपुरुष के बैनर लेकर उतरे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रभास की फिल्म पर ओपनिंग डे पर पैसों की बरसात होने वाली है.

बता दें, देशभर के हर थिएटर में पहली सीट बजरंगबली के लिए रिजर्व रखी गई है और वहां हनुमान जी की मूर्ति को विराजमान किया गया है. अब शाम तक फिल्म को क्या रिस्पॉन्स मिलता है, इसी का इंतजार हैं.

ये भी पढे़ं : Adipurush Twitter Review: 'आदिपुरुष' को मिला मिक्स रिस्पॉन्स, फैंस बोले- मार्वल जनरेशन की रामायण

Last Updated : Jun 16, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details