हैदराबाद : साउथ सुपस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म आज यानि 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नागे हनुमान और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं. टी-सीरीज बैनर के तहत बनी फिल्म को अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तान्हा जी' के डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म पर बीते तीन साल से काम चल रहा था और दो बार रिलीज पोस्टपोन होने के बाद फिल्म आज 16 जून को थिएटर को नसीब हो गई. इधर, प्रभास के फैंस के बीच फिल्म को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज है और वो सुबह से सड़कों पर आदिपुरुष का प्रचार कर रहे हैं.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रभास के फैंस के बीच फिल्म को लेकर अलग ही स्तर का क्रेज देखने को मिल रहा है. फैंस तड़के सुबह ही थिएटर के बाहर जमो हो और थिएटर को मंदिरों की तरह सजा दिया गया है.