हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड की हॉट हसीना दिशा पटानी और साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार कमल हासन स्टारर अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर एक 'बुरी' खबर आ रही है. कल्कि 2898 एडी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह खबर पेट में दर्द करने जैसी साबित हो सकती है. दरअसल, इस फिल्म की रिलीज डेट बदलने की खबरें आ रही हैं. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होनी थी. अब कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट को सामने आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि दर्शकों को इस फिल्म के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
अब कब रिलीज होगी फिल्म ?
मीडिया की मानें तो कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट आगे खिसक गई है. फिल्म 12 जनवरी 2024 के बजाय अब 9 मई 2024 को रिलीज होगी, लेकिन मेकर्स की ओर से फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट आगे खिसकने का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. एक तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म प्रोड्यूसर अश्विन दत्त ने खुद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि 9 मई प्रोड्यूसर के लिए एक खास दिन है.