हैदराबाद:75वें स्वतंत्रता दिवस पर साउथ सुपस्टार प्रभास ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सालार' का रिलीज डेट का एलान कर फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. प्रभास की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है. फिल्म सालार इसलिए भी खास है क्योंकि इसका निर्देशन 'केजीएफ' धुंआधार फिल्म बनाने वाले डायेक्टर प्रशांत नील ने किया है. फिल्म की रिलीज डेट 28 सितंबर 2023 रखी गई है.
प्रभास की यह फिल्म फुल ऑफ एक्शन और थ्रीलर है. फिल्म में उनका अवतार अलग ही होगा. 75वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर निर्माताओं ने प्रभास की फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है.
पोस्टर में प्रभास सिर झुकाए खड़े हैं और उनके कदमों में लाशें बिछी हुई हैं. प्रभास के हाथों में खतरनाक हथियार है और उनके चेहरे पर अग्रेसिव एक्प्रेशन हैं. बता दें, सालार एक बड़ी आउट एंड आउट मास एक्शन और एडवेंचरर फिल्म है, जिसकी शूटिंग भारत के अलावा यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे कई देशों में हुई है.
जारी है फिल्म की शूटिंग