दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Project-K: सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में 'प्रोजेक्ट के' लॉन्च के लिए USA पहुंचे प्रभास-राणा, पहाड़ की वादियों में एक साथ बिताया समय

सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में 'प्रोजेक्ट के' लॉन्च के लिए टॉलीवुड स्टार्स प्रभास और राणा दग्गुबाती यूएसए पहुंच गए है. इस बीच दोनों को एक के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया.

Prabhas and Rana Daggubati
प्रभास और राणा दग्गुबाती

By

Published : Jul 19, 2023, 12:06 PM IST

हैदराबाद: 'प्रोजेक्ट के' के मेकर और स्टार कास्ट सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में फिल्म की पहली झलक का प्रीमियर करने के लिए तैयार हैं. इस कार्यक्रम से पहले लीड एक्टर प्रभास और राणा दग्गुबाती यूएसए पहुंचे, जहां से दोनों स्टार्स की तस्वीरें सामने आई हैं.

प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने इंस्टाग्राम पर प्रभास और राणा दग्गुबत की तस्वीरें साझा कीं. तस्वीर में प्रभास और राणा को कैमरे की ओर पीठ करके पहाड़ियों की वादियों का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. दोनों स्टार्स ने 'व्हाट इज प्रोजेक्ट-के' की हुडी पहन रखा है. तस्वीर को शेयर कर मेकर ने कैप्शन दिया है, मैन यूएसए लैंड कर चुके हैं. 20 जुलाई को सैन डिएगो में मिलते हैं.'

राणा प्रोजेक्ट के का हिस्सा हैं या सिर्फ फिर किसी कार्यक्रम में टीम का समर्थन करने के लिए वहां मौजूद हैं, इसका अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. बता दें कि राणा और प्रभास ने एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी में काम कर चुके हैं. राणा ने भी वही तस्वीर अपने इंस्टा पर साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'बस पहाड़ियों में घूम रहा हूं.'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म महानती के निर्देशक नाग अश्विन 'प्रोजेक्ट के' को डायरेक्ट किया हैं. इस फिल्म में भगवान विष्णु की भविष्य की पुनर्कल्पना के बारे में एक डायस्टोपियन साइंस फिक्शन फिल्म के रूप में पेश किया गया है. यह फिल्म कई सौ करोड़ के बजट के साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल के अलावा कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details