दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बी के बर्थडे पर प्रभास-दीपिका की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' का फर्स्ट लुक आउट, देखें - Project K first look

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे का जश्न मनाया गया. इस मौके पर बिग बी को फैंस, बॉलीवुड सेलेब्स और पीएम मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वहीं, बिग बी के बर्थडे पर प्रभास-दीपिका की फिल्म प्रोजेक्ट K फर्स्ट लुक आउट हुआ.

प्रोजेक्ट K का फर्स्ट लुक
प्रोजेक्ट K का फर्स्ट लुक

By

Published : Oct 12, 2022, 9:47 AM IST

दराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सुबह से बॉलीवुड के पहले 'डॉन' बिग बी को फैंस, परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स से लगातार बधाई संदेश आए. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थीं. वहीं, बिग बी के बर्थडे पर प्रभास-दीपिका की फिल्म प्रोजेक्ट K फर्स्ट लुक आउट हुआ.

प्रोजेक्ट K के मेकर्स ने बिग बी को बधाई देते हुए लिखा है, 'फिल्म मेकर्स ने बिग बी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'एक पावरहाउस जो बीते पांच दशक से एंटरटेन करते आ रहे हैं, अब लोगों को आपको नए अवतार में देखने के लिए बेचैनी होने वाली है, यह अभी 80 है अभी और भी आगे जाएंगे आप, आपका आशीर्वाद हम पर बना रहे सर, टीम प्रोजेक्ट K'

बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' एक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन नाग आश्विन द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण और अब दिशा पाटनी जैसी बड़ी बॉलीवुड हस्तियां लीड रोल में नजर आएंगी.

इस फिल्म की शूटिंग 24 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. मेगा कैनवास फिल्म 'प्रोजेक्ट के' अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी में एक विशाल सेट का निर्माण किया गया है.

प्रोजेक्ट K का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी साउथ के फेमस निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) का हिस्सा बन गई हैं. यह जानकारी दिशा ने सोशल मीडिया पर दी थी.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास भी हैं. 'प्रोजेक्ट के' को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं : KBC 14 में जया ने लगा दी पति अमिताभ की क्लास, पूछा- कभी मुझे फूल या चिट्ठी भेजी है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details