दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट का एलान, जानें थिएटर्स में कब दस्तक देगी प्रभास-दीपिका की फिल्म - prabhas

फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी थआ, लेकिन अब कल्कि 2898 एडी इस दिन रिलीज होने जा रही है. जानिए अब कब रिलीज होगी फिल्म?

Prabhas and Deepika
कल्कि 2898 एडी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 12:35 PM IST

हैदराबाद :बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अगली माइथोलॉजिकल साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म आज 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की थी. वहींस, ईटीवी भारत ने बताया था कि फिल्म कल्कि 2898 एडी की ऑफिशियल रिलीज डेट का एलान 12 जनवरी को किया जाएगा और अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. जानिए कब रिलीज होने जा रही फिल्म है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

सालार स्टार प्रभास के फैंस फिल्म कल्कि 2898 एडी के इंतजार में बेसब्री से बैठे हैं, लेकिन अब बाहुबली स्टार ने अपने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है. प्रभास की 'डार्लिंग्स' यानि फैंस को बता दें कि कल्कि 2898एडी आगामी 9 मई 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होगी.

अब प्रभास के फैंस के लिए यह खबर किसी बड़ी गुडन्यूज से कम नहीं है. फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने हाल ही में बॉम्बे आईआईटी में इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों के बीच बहुत जल्द होगा.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो कल्कि 2898 एडी साउथ और बॉलीवुड स्टार्स से भरी है. फिल्म में प्रभास और दीपिका की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखा जाएगा. बॉलीवु़ड से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी भी अहम रोल में हैं और वहीं साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म में विलेन का रोल करते दिखेंगे. अब कहना गलत नहीं होगा कि सालार पार्ट 1 सीजफायर से बॉक्स ऑफिस पर फायर लगा चुके साउथ सुपरस्टार प्रभास के फैंस के लिए 9 मई तक का इंतजार करना भारी पड़ रहा होगा.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023: 'फाइटर' से 'कल्कि 2898 AD' समेत 2024 में आ रहीं ये 10 फुल ऑफ एक्शन-थ्रिलर फिल्में
Last Updated : Jan 12, 2024, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details