पटना:भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) ने वाराणसी में आत्महत्या कर ली है. इस खबर से भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारें शोक में डूबे हुए हैं. अकांक्षा के इस तरह से अचानक अलविदा कहने से उनके फैंस से लेकर स्टार्टस तक हैरान हैं. बीते रविवार को एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है और उसी दिन उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'ये आरा कभी हारा नहीं' रिलाज हुआ है. इस सॉन्ग में अकांक्षा ने भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के साथ कमाल का काम किया है. उनकी मौत से पवन सिंह भी काफी निराश हैं. पावर स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से आकंक्षा के लिए एक श्रद्धांजलि पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट पर अकांक्षा के फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की मौत पर भोजपुरी 'पावर स्टार' का छलका दर्द, भावुक होकर कही ये बात - भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे
भोजपुरी अंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के आत्महत्या के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर गई है. हर कोई ये सुनकर हैरान है कि आकांक्षा अब उनके बीच मौजूद नहीं हैं. बीते रविवार के दिन ही आकांक्षा ने आत्महत्या की है और इसी दिन पावर स्टार पवन सिंह के साथ इनका नया भोजपुरी गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' रिलाज हुआ है. पवन सिंह ने भी अपनी को-स्टार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
कैप्शन में छलका पावर स्टार का दर्द:पवन सिंह ने हाल ही में अकांक्षा के साथ काम किया था और दोनों का सॉन्ग 'ये आरा कभी हारा नहीं' कल ही रिलीज हुआ है. जहां पवन इस सॉन्ग की सफलता की खुशी मनाने का सोच रहे थे वहीं उन्हें अकांक्षा के मौत बुरी खबर से रूबरू होना पड़ा है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अकांक्षा की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'बड़े शौक से सुन रहा था जमाना तुम्हीं सो गये दास्तां कहते कहते, भगवान आप की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें ओम शांति.' इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अकांक्षा के एक फैन ने लिखा 'आरा तो नहीं हारा लेकिन आप क्यू हार गई अपनी जिंदगी से.' वहीं एक्ट्रेस के कुछ फैंस यूपी पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.
सॉन्ग पर एक दिन में 3.2 मिलियन व्यूज:पवन सिंह और अकांक्षा का सॉन्ग भी उसी दिन रिलीज हुआ जिस दिन एक्ट्रेस के आत्महत्या की खबर सामने आई है. सॉन्ग को एक दिन में यूट्यूब पर 3.2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. आज अकांक्षा खुद अपनी इस सफलता को देखने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह गाना वायरल हो गया और 258 हजार लाइक्स आएं हैं. सॉन्ग में आकांक्षा को अपने ग्लैमरस लुक के साथ फुट-टैपिंग ट्रैक पर धमाल मचाते देखा जा सकता है. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब नहीं है, वह हमेशा मेरी फेवरेट रहेंगी', दूसरे ने लिखा, 'आकांक्षा भोजपुरी की एक्ट्रेस में से एक हैं.' बता दें कि अकांक्षा ने बनारस के सारनाथ में एक होटल रूम के अंदर सुसासाइड कर लिया था. फिलहाल यूपी पुलिस इस पूरे में जांच कर रही है.