हैदराबाद :मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपनी अगली फिल्म डंकी से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान संग काम कर रहे हैं. शाहरुख खान ने पहले राजकुमार हिरानी फिल्म रिजेक्ट करने की गलती की थी, लेकिन अब आखिरकार शाहरुख ने राजकुमार से फिल्म डंकी के लिए हाथ मिला लिया. अब डंकी के डायरेक्टर राजकुमार ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. लंबे समय से राजकुमार हिरानी के ओटीटी डेब्यू की चर्चा थी, लेकिन समय तय नहीं था. अब कहा जा रहा है कि डंकी के बाद राजकुमार ओटीटी पर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डंकी के बाद अपने अनटाइटल प्रोजेक्ट से राजकुमार चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी अपने इस अनटाइटल प्रोजेक्ट को डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि प्रोड्यूस करेंगे. बता दें, डंकी आगामी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इस फिल्म की रिलीज के बाद ही राजकुमार हिरानी अपने इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. हालांकि, यह प्रोजेक्ट क्या है, इस पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.