मुंबई: चारकोपा थाना क्षेत्र की एक इमारत के (Porn film Shooting in Mumbai) फ्लैट में अश्लील फिल्म बनाने वाले एक गिरोह का कारनामा सामने आया है. विदेशी वेब सीरीज बनाने के नाम पर एक स्ट्रगलर महिला कलाकार को काम देने के नाम पर अश्लील फिल्म में काम कराया जा रहा था, जिसके चलते महिला कलाकार ने संबंधित चार लोगों के खिलाफ चारकोप थाने में मामला दर्ज कराया.
बता दें कि एक महिला चारकोपा इलाके में एक स्ट्रगलर फिल्म में काम की तलाश कर रही थी. उसी दौरान वह प्रोडक्शन टीम के संपर्क में आई, जिसने उसे एक विदेशी कंपनी के लिए बोल्ड वेब सीरीज करने को कहा. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. चारकोप थाने में महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी तीन की तलाश कर रही है.