दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फेमस उड़िया प्लेबैक सिंगर देबेश पति रेप के आरोप में गिरफ्तार, महिला ने कहा- शादी का झूठा वादा...अबॉर्शन - उड़िया प्लेबैक सिंगर देबेश पति अरेस्ट

Odia playback singer Arrested : फेमस उड़िया प्लेबैक सिंगर को शादी का झूठा वादा करके एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 3, 2023, 11:06 PM IST

भुवनेश्वर:उड़िया फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार लोकप्रिय उड़िया प्लेबैक सिंगर देबेश पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने सिंगर देबेश पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने देबेश पति पर शादी का झूठा वादा करके यौन शोषण करने का गंभीर लगाया है. इस आरोप में पुलिस ने देबेश पति को गिरफ्तार कर लिया है. भुवनेश्वर पुलिस ने कुछ महीने पहले एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर दर्ज मामले में देबेश पति को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में नयापल्ली थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्यरंजन प्रधान ने बताया कि 'एक स्थानीय अदालत के निर्देशों के बाद गायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) और आईटी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया है'. उन्होंने आगे बताया कि 'अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि वह करीब दो साल पहले आरोपी के संपर्क में आई थी और देबेश पति ने उससे शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए'.

महिला ने सिंगर पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि 'देबेश पति ने शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही न केवल दवाओं के माध्यम से उसकी गर्भावस्था को खत्म किया, बल्कि कई बहाने बनाकर उससे 5 लाख रुपये से अधिक ले लिए. जब शिकायतकर्ता महिला ने शादी पर जोर दिया तो देबेश पति ने कथित तौर पर उनके अंतरंग वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड दौरे पर ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा, साल्ड गांव में किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details