दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'नचांगे सारी रात' फेम सिंगर ताज का 54 साल की उम्र में निधन

ताज के कोमा से बाहर आने के बाद सिंगर के परिवार ने एक बयान जारी कर ताज के फैंस धन्यवाद किया था. ऐसे में मशहूर सिंगर ताज के निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों को झकझोर कर रख दिया है.

Pop Singer
'नचांगे सारी रात'

By

Published : Apr 30, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 2:36 PM IST

हैदराबाद :नचांगे सारी रात फेम सिंगर तरसेम सिंह सैनी उर्फ ताज स्टीरियोनेशन का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. पॉप सिंगर ताज हर्निया से पीड़ित थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज की दो साल पहले इस बीमारी के चलते सर्जरी होना थी, लेकिन कोविड 19 की वजह से अस्पतालों में खराब हुए हालत की वजह से नहीं हो सकी. सर्जरी ना होने की वजह से ताज की सर्जरी को टाल दिया गया. बताया जा रहा है कि वह कोमा में थे. ताज के आक्सिमक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

सिंगर ताज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज की बीती मार्च में ही तबीयत बिगड़ने लगी थी. वहीं, मशहूर सिंगर अदनान सामी ने ताज की हालत को लेकर ट्वीट किया था. सिंगर ने ट्वीट में बताया था, 'ताज सिंह के बारे में यह खबर सुनकर बहुत व्यथित हूं...वह कोमा में हैं और अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनके ठीक होने की दुआ करता हूं'.

वहीं, ताज के कोमा से बाहर आने के बाद सिंगर के परिवार ने एक बयान जारी कर ताज के फैंस धन्यवाद किया था. ऐसे में मशहूर सिंगर ताज के निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों को झकझोर कर रख दिया है.

सिंगर ताज

बता दें, गायक का असली नाम तरसेम सिंह सैनी था, जिसे पहले जॉनी जी के नाम से मशहूर थे. ताज को 1989 में अपना एलबम 'हिट द डे' से पहचान मिली थी. ताज ने 'प्यार हो गया' और 'नचांगे सारी रात' जैसे हिट सॉन्ग दिए थे.

ये भी पढे़ं : पति ऋषि कपूर की दूसरी बरसी पर भावुक हुईं नीतू कपूर, बोलीं- 45 साल के साथी को खोना दर्दनाक था

Last Updated : Apr 30, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details