दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पूजा हेगड़े ने फिल्म की सेट पर सेलिब्रेट किया बर्थडे, बोलीं- When you have - Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने फिल्म की सेट पर अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है.

Etv Bharat
पूजा हेगड़े

By

Published : Oct 13, 2022, 1:06 PM IST

मुंबई: भारतीय फिल्मों की ग्लैमरस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. 13 अक्टूबर 1990 को जन्मीं एक्ट्रेस ने इस बार अपना 32वां जन्मदिन मनाया. खास बात है कि पूजा ने अपने बर्थडे को मुंबई में फिल्म की सेट पर सेलिब्रेट किया. वह अभी सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.

बता दें कि बर्थेडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो को पूजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. बर्थडे के बीच काम को लेकर पूजा ने कहा, मुझे लगता है कि नए साल में कदम रखने का इससे बेहतर तरीका जो मुझे पसंद है शूटिंग करना कोई नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सेट पर जन्मदिन का अपना मजा होता है और दर्शकों को एक अलग पक्ष दिखाई देगा. मैं इस फिल्म में हूं और इसके रिलीज को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं.

पूजा हेगड़े ने फिल्म की सेट पर सेलिब्रेट किया बर्थडे

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है, जो इससे पहले अक्षय कुमार और कृति सैनन-स्टारर 'बच्चन पांडे' का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में पूजा के साथ और भी एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आएंगे. सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2022 के अंत में रिलीज होगी. इसके साथ ही पूजा के और प्रोजेक्ट्सपर बात करें तो वह जल्द फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ, 'एसएसएमबी28' में महेश बाबू के साथ और विजय देवरकोंडा के साथ एक अन्य फिल्म में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- Pooja Hegde Birthday: देसी हो या वेस्टर्न दोनों आउटफिट में शानदार है पूजा हेगड़े का लुक, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details