दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pooja Bhatt : इस शो की वजह से आलिया भट्ट के और नजदीक आईं थी पूजा भट्ट, बोलीं- हम दोनों का रिश्ता बहुत.... - OTT2

'बिग बॉस' ओटीटी 2 शो की कंटेस्टेंट्स और बॉलीवुड-एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बिग बॉस हाउस ने आलिया और मुझे करीब ला दिया है.

Pooja Bhatt with Alia Bhatt
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:15 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस' ओटीटी शो कन्टेंस्टेट पूजा भट्ट ने हाल ही में अपने और आलिया भट्ट को लेकर बात की है. पूजा भट्ट ने अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. पूजा भट्ट ने बताया की बिग बॉस में रहने के दौरान उनका और आलिया भट्ट का रिश्ता और मजबूत हो गया है. पूजा बिग बॉस हाउस की एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स थी. पूजा भट्ट बिग बॉस शो का खिताब तो नहीं जीत पाई थी, लेकिन लोगों के दिलों में जरूर अपनी छाप छोड़ चुकी है. शो के दौरान पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट भी बिग बॉस घर के अंदर आए थे, उस दौरान महेश भट्टने पूजा भट्ट के बारे में बहुत बातें भी की थी.


पूजा भट्ट ने अपने और रिश्ते का किया खुलासा
हाल ही में पूजा भट्ट ने खुलासा किया है कि जिस दिन वो शो से बाहर आई थी, उसी रोज आलिया भट्ट ने उन्हें फोन किया था. आलिया ने पूजा भट्ट से बात करने के दौरान बताया कि वो बिग बॉस 24/7 देखती थी. आगा कहा कि शो देखने के दौरान खुद को वो पूजा भट्ट के सबसे करीब महसूस किया करती थी. एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब मैंने शो को ना देखा हो.

आलिया ने आगे हाउस में हुए टास्क की चर्ची की जब पूजा कीचड़ से परेशान हो गई थी. उन्होंने कहा कि बिग बॉस ने हमे करीब ला दिया है. इसके बाद पूजा भट्ट ने आलिया की खूब तारीफ की, कहा वो एक बहुत अच्छी महिला और मां है, जिसके बाद उन्होंने आलिया की राहा की भी तारीफ की है. पूजा भट्ट ने कही कि हर 20 साल पर भट्ट परिवार को एक स्टार मिल जाता है.

आगे कहा पहले पूजा भट्ट थी, अब आलिया भट्ट है और 20 साल बाद वहां राहा भट्ट होंगी. पूजा भट्ट ने रणबीर कपूर के बारे में भी बताया कि वह बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति है. पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 में शामिल थी, लेकिन शो के विनर एल्विश यादव बने.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 2 : बेटी पूजा भट्ट मिलने से बिग बॉस पहुंचे महेश भट्ट, 'रानी' बनकर शो में एंट्री लेंगी आलिया भट्ट?

ABOUT THE AUTHOR

...view details