मुंबई: 'बिग बॉस' ओटीटी शो कन्टेंस्टेट पूजा भट्ट ने हाल ही में अपने और आलिया भट्ट को लेकर बात की है. पूजा भट्ट ने अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. पूजा भट्ट ने बताया की बिग बॉस में रहने के दौरान उनका और आलिया भट्ट का रिश्ता और मजबूत हो गया है. पूजा बिग बॉस हाउस की एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स थी. पूजा भट्ट बिग बॉस शो का खिताब तो नहीं जीत पाई थी, लेकिन लोगों के दिलों में जरूर अपनी छाप छोड़ चुकी है. शो के दौरान पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट भी बिग बॉस घर के अंदर आए थे, उस दौरान महेश भट्टने पूजा भट्ट के बारे में बहुत बातें भी की थी.
पूजा भट्ट ने अपने और रिश्ते का किया खुलासा
हाल ही में पूजा भट्ट ने खुलासा किया है कि जिस दिन वो शो से बाहर आई थी, उसी रोज आलिया भट्ट ने उन्हें फोन किया था. आलिया ने पूजा भट्ट से बात करने के दौरान बताया कि वो बिग बॉस 24/7 देखती थी. आगा कहा कि शो देखने के दौरान खुद को वो पूजा भट्ट के सबसे करीब महसूस किया करती थी. एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब मैंने शो को ना देखा हो.