नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का आज (28 अप्रैल) छठा दिन है. पहलवानों को सपोर्ट करने के लिए कई लोग वहां पहुंच रहे हैं. बीते दिन पश्चिमी यूपी और हरियाणा की खाप पंचायते पहलवानों को समर्थन देने जंतर-पहुंची थीं. अब बॉलीवुड गलियारे से 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने पहलवानों को सपोर्ट किया है. साथ ही पूर्व स्टार धाविका और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी उषा पर निशाना भी साधा है. इस बाबत पूजा भट्ट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट जारी किया है.
गौरतलब है कि पीटी उषा ने हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पहलवानों के सार्वजनिक विरोध की कड़ी आलोचना की थी, जिस पर पूजा भट्ट ने एक ट्वीट में धाविका पर रेसलरों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
पूजा भट्ट का ट्वीट
पूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आपने इस स्थिति में पहलवानों के लिए अपनी आवाज उठाई, इसके लिए आपका धन्यवाद जयंत चौधरी, यह देखकर दिल दुखता है जब पीटी उषा जैसे लीजेंड खिलाड़ी ऐसे टॉप खिलाड़ियों के लिए अपने पैर पीछे खींच, उन्हें अपमानित करते हैं'. पूजा ने यह ट्वीट राष्ट्रीय लोक दल के नेता और राज्य सभा सासंद जयंत चौधरी के ट्वीट पर किया था, जिसमें लिखा था, ' हमारे टॉप खिलाड़ी जनवरी में भी इस तरह की मांग लेकर आए थे, जिन्हें सुना जाना चाहिए था, उस वक्त उन्होंने खुद के साथ हुए अत्याचार के लिए आवाज उठाई थी, पीटी उषा का बयान बेहद निंदनीय है और मैं अपने चैंपियन्स के साथ हूं'.
बता दें, विनेश फोगाट, बरजंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया जैसे दिग्गज पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पहलवान की मांग है कि सरकार और पीटी उषा को उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए. वहीं, बीजेपी सांसद अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खुद को बेकसूर बताया है.
ये भी पढे़ं : विनेश फोगाट का आरोप : महिला पहलवानों के साथ अब उनके परिवारों भी को धमकाने लगे हैं लोग