दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dream Girl 2 Teaser : बैकलेस लहंगे में 'पूजा' ने की पठान से बात, फैन बोला- सोचा ऐश है - Dream Girl 2 teaser Pathaan

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' का टीजर शेयर किया है, जिसे देखर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं, इस टीजर में 'पठान' (शाहरुख खान) की आवाज भी सुनने को मिली है. तो चलिए एक नजर डालते हैं ड्रीम गर्ल-2 के टीजर पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 8:35 AM IST

मुंबई: 'विक्की डोनर' से लेकर 'बाला' तक बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने यह साबित कर दिया है कि वह एक वर्सटाइल एक्टर (बहुमुखी अभिनेता) है, जो किसी भी किरदार को बखूबी निभा सकते हैं. आयुष्मान के पास रोमांटिक कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक फिल्मोग्राफी का एक्पीरियंस है. हाल ही में, एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' ने भी तड़का लगाया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का 'पठान' से क्या कनेक्शन है...

आयुष्मान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' का टीजर शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान को पूजा नाम की लड़की के रूप में 'पठान' (शाहरुख खान) के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. टीजर में पूजा (आयुष्मान खुराना) पूछती है, 'हेलो मैं पूजा बोल रही हूं. आप कौन?' इस पर फोन करने वाले ने कहा, 'पूजा, मैं पठान.' पूजा ने आगे पूछा, "उफ्फ...कैसे हो मेरे पठान.' फोन करने वाले ने जवाब में कहा, 'पहले से भी ज्यादा अमीर. हैप्पी वैलेंटाइन डे पूजा.' 'ड्रीम गर्ल-2' के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बड़ा दिया है.

'ड्रीम गर्ल-2' में आयुष्मान का किरदार
'ड्रीम गर्ल-2' में आयुष्मान न केवल 'करम' की भूमिका निभाएंगे बल्कि एक लड़की की भूमिका भी निभाते हुए नजर आएंगे. यह देखना मजेदार होगा कि आयुष्मान अब एक लड़की के रूप में कैसे दिखते हैं. 'ड्रीम गर्ल-2' के टीजर में आयुष्मान बैकलेस लहंगे में नजर आ रहे हैं. उनका यह अवतार जरूर दर्शकों को हंसाने पर मजबूर कर देगा.

'ड्रीम गर्ल-2' पर फैंस के रिएक्शंस
आयुष्मान ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ब्रेकिंग न्यूज, पूजा ड्रीम गर्ल वापस आ गई है. 7 को साथ में दिखेगा. 'ड्रीम गर्ल-2' 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' आयुष्मान ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, वैसे ही फैन्स की ताबड़तोड़ रिएक्शन आने शुरू हो गए. पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप बॉलीवुड की हीरोइनों को आराम दे रहे हैं.', जबकि दूसरे ने लिखा ' पहले ऐश्वर्या सोचा था देखकर.' एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'अब तो फोन 7 को ही उठेगा.'

वहीं, 'ड्रीम गर्ल-2' और 'पठान' कॉम्बिनेशन पर भी यूजर्स ने काफी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो होगा.' एक ने लिखा, 'अब 'जवान' आ रहा है.' एक यूजर ने लिखा , ' पठान क्या प्रमोशन है 'जवान का.' जबकि एक यूजर ने लिखा, 'असली SRKian.'

'ड्रीम गर्ल-2' कास्ट
फिल्म की बात करें तो इसमें आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, ​​विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और एकता आर. कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. बता दें कि 'ड्रीम गर्ल-2' 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है. 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. दर्शकों को फिल्म की कहानी और आयुष्मान को किरदार काफी पसंद आया था. दर्शकों की पंसद को ध्यान में रखते हुए इसका सीक्वल बनाया गया, जो 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें:ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट का एलान, ईद पर बॉलीवुड की पूजा करेंगे आयुष्मान खुराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details