दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PS-2 Trailer OUT : 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- ये तो ब्लॉकबस्टर है - Ponniyin Selvan 2

PS-2 Trailer OUT : विक्रम, ऐश्वर्या राय, प्रकाश राज, जयम रवि, कार्थी और अन्य कलाकारों से सजी फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

PS-2 Trailer OUT
साउथ फिल्म इंडस्ट्री

By

Published : Mar 30, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:13 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की पीरियड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर बीती शाम (29 मार्च) एक बिग इवेंट में लॉन्च किया गया. साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने 'पीएस-2' का ट्रेलर लॉन्च किया था. फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर बड़ा ही धमाकेदार है. फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय, प्रकाश राज, जयम रवि, कार्थी और अन्य कलाकारों का शानदार काम देखने को मिल रहा है. 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर फिल्म के पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार है. दर्शकों को भी 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर पसंद आ रहा है और वो इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.

कैसा है ट्रेलर ?

ट्रेलर की शुरुआत दमदार सीन से होती है, जिसमें दो लोग समंदर में डुबकी लगाते दिखते हैं. ट्रेलर तमिल भाषा में हैं, लेकिन इसके विजुअल्स आपको पूरा ट्रेलर देखने पर मजबूर कर देंगे. साउथ एक्टर विक्रम अपनी आंखों के एक्सप्रेशन से ही ट्रेलर में जान फूंकते दिख रहे हैं. बाकी के कलाकार भी ट्रेलर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इधर, ऐश्वर्या राय की एंट्री काफी दमदार है और उनका बूढ़ा किरदार भी इस पार्ट में देखने मिलेगा और वह हवा में खौफनाक अंदाज में तलवारबाजी करती दिख रही हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

ट्रेलर देख फैंस के बीच खलबली मच गई है और वे सिर्फ फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म आगामी 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी पर थोड़ी सा प्रकाश डालें तो साउथ डायरेक्टर ने चोल साम्राज्य (जिसने देश पर 1500 साल तक राज किया था) की शासन व्यवस्था पर पूरी फिल्म बना डाली है. फिल्म की कहानी इसी नाम से कल्कि के उपन्यास से उठाई गई है.

ये भी पढ़ें : RC Birthday : महेश बाबू और प्रभास से होगी RRR स्टार राम चरण की टक्कर!, एक ही मौके पर रिलीज होंगी इन तीनों सुपरस्टार की ये फिल्में

Last Updated : Mar 30, 2023, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details