हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की पीरियड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर बीती शाम (29 मार्च) एक बिग इवेंट में लॉन्च किया गया. साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने 'पीएस-2' का ट्रेलर लॉन्च किया था. फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर बड़ा ही धमाकेदार है. फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय, प्रकाश राज, जयम रवि, कार्थी और अन्य कलाकारों का शानदार काम देखने को मिल रहा है. 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर फिल्म के पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार है. दर्शकों को भी 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर पसंद आ रहा है और वो इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
कैसा है ट्रेलर ?
ट्रेलर की शुरुआत दमदार सीन से होती है, जिसमें दो लोग समंदर में डुबकी लगाते दिखते हैं. ट्रेलर तमिल भाषा में हैं, लेकिन इसके विजुअल्स आपको पूरा ट्रेलर देखने पर मजबूर कर देंगे. साउथ एक्टर विक्रम अपनी आंखों के एक्सप्रेशन से ही ट्रेलर में जान फूंकते दिख रहे हैं. बाकी के कलाकार भी ट्रेलर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इधर, ऐश्वर्या राय की एंट्री काफी दमदार है और उनका बूढ़ा किरदार भी इस पार्ट में देखने मिलेगा और वह हवा में खौफनाक अंदाज में तलवारबाजी करती दिख रही हैं.