दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ponniyin Selvan 2 : PS-2 प्रमोशन के लिए निकले तृषा-विक्रम समेत ये साउथ स्टार्स, बोले- Cholas Are Back - पोन्नियिन सेलवन 2 फिल्म प्रमोशन

डायरेक्टर मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेलवन-2 देश भर में रिलीज होने को तैयार है, जिसकी तैयारी में फिल्म की पूरी टीम लगी हुई है. इसी क्रम में प्रमोशन के लिए विक्रम, तृषा, जयम रवि, कार्थी, और ऐश्वर्या लक्ष्मी एक साथ स्पॉट हुए, यहां देखें.

Ponniyin Selvan 2
पोन्नियिन सेलवन 2

By

Published : Apr 16, 2023, 8:07 PM IST

हैदराबाद:साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मपोन्नियिन सेलवन-2 रिलीज के लिए तैयार है. महाकाव्य साहसिक फिल्म अब तक की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्मों में से एक है, जिसका पहला भाग जबरदस्त सफल रहा. वहीं, निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म की दूसरी किस्त 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. फिल्म के एक्टर्स और टीम प्रमोशन में तेजी के साथ लगे हुए हैं. इसी क्रम में पोन्नियिन सेलवन के सितारे देश भर में प्रचार के लिए दौरा शुरू कर दिए हैं.

प्राइवेट जेट पर दिखी PS-2 की टीम
बता दें कि सोशल मीडिया पर सितारों के टीम की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. साउथ एक्टर विक्रम ने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर किया है. इसके साथ ही लाइका प्रोडक्शन ने भी तस्वीरों को शेयर किया है. कलाकारों की टुकड़ी जोश में नजर आ रही है. विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृषा अभिनीत फिल्म रिलीज से कुछ ही दिन दूर है और टीम देश भर में अपनी प्रेस जंकेट बातचीत शुरू करने के लिए कोयम्बटूर पहुंच गई है. एक्टर विक्रम ने ट्विटर पर लिखा 'कोयम्बटूर, पीएस 2 इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ चोलास की वापसी के साथ कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले मुख्य कलाकारों की तस्वीर के साथ.

टीम सभी प्रमुख शहरों को कवर करते हुए कोच्चि, बैंगलोर और मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करेगी. फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस द्वारा मद्रास टॉकीज के साथ बैंकरोल किया जा रहा है और यह अब तक की सबसे महंगी तमिल फिल्मों में से एक है. पोन्नियिन सेलवन 2, पहले भाग की तरह इसके गाने और बैकग्राउंड स्कोर को एआर रहमान द्वारा लिखे गए हैं. फिल्म के दो ट्रैक, आगा नागा और शिवोहम को टीम द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया था और गाने को काफी दर्शकों की ओर से काफी अच्छे रिएक्शन मिले. सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन द्वारा फिल्म की शूटिंग की जा रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट को मणिरत्नम और एलंगो कुमारवेल ने लिखा है.

यह भी पढ़ें:Suriya Film Kanguva: साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का टाइटल अनाउंस, हिंदी समेत इतनी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details