दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rakshita Suresh Accident : पीएस-2 सिंगर रक्षिता सुरेश का हुआ एक्सीडेंट, पोस्ट शेयर कर बोलीं- मैं अभी भी कांप रही हूं - मनोरंजन ताजा खबर

पोन्नियिन सेलवन 2 सिंगर रक्षिता सुरेश इस समय मलेशिया में हैं और उन्होंने खुलासा किया है कि रविवार को उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 10:52 PM IST

हैदराबाद :पोन्नियिन सेलवन 2 की गायिका रक्षिता सुरेश के लिए रविवार का दिन बेहद खराब भी रहा और अच्छा भी. खराब इसलिए कि वह इस समय मलेशिया में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि रविवार को उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और अच्छा इसलिए कि वह बच गईं और ज्यादा घायल नहीं हुईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर घटना की डिटेल्स को साझा करते हुए कहा कि वह और उनके साथी और ड्राइवर को चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने हाथ जोड़कर इमोजी और नजर ताबीज के साथ एक नोट साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिस कार में मैं सवार थr, वह एक डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के किनारे टूट गई, जब मैं आज सुबह मलेशिया में हवाई अड्डे पर वापस जा रही थी तो उसी वक्त यह हादसा हुआ. उन 10 सेकंड के प्रभाव के दौरान मेरा पूरा जीवन मेरे सामने आ गया. एयरबैग के लिए धन्यवाद, अन्यथा चीजें और खराब होतीं.

पीएस सिंगर ने आगे लिखा कि 'जो कुछ भी हुआ उससे मैं सहम गई और अभी भी कांप रही हूं, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैं, ड्राइवर और अन्य सह-यात्री जो आगे की सीट पर बैठे थे, केवल मामूली बाहरी चोटों और कुछ आंतरिक चोटों के बाद सुरक्षित हैं. जीवित रहने के लिए आभारी और भाग्यशाली. रक्षिता ने पोन्नियिन सेलवन II के कन्नड़ वर्जन में किरुनागे गीत गाया है. रक्षिता ने 2009 में सिंगिंग रियलिटी शो 'लिटिल स्टार सिंगर' जीता और इसके बाद 2015 से उन्होंने कई फिल्मों के लिए कई यादगार गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें:Aishwarya Rai : 23 साल बाद ऐश्वर्या को आई सलमान खान संग की इस फिल्म की याद, जानें क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details