हैदराबाद :पोन्नियिन सेलवन 2 की गायिका रक्षिता सुरेश के लिए रविवार का दिन बेहद खराब भी रहा और अच्छा भी. खराब इसलिए कि वह इस समय मलेशिया में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि रविवार को उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और अच्छा इसलिए कि वह बच गईं और ज्यादा घायल नहीं हुईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर घटना की डिटेल्स को साझा करते हुए कहा कि वह और उनके साथी और ड्राइवर को चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने हाथ जोड़कर इमोजी और नजर ताबीज के साथ एक नोट साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिस कार में मैं सवार थr, वह एक डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के किनारे टूट गई, जब मैं आज सुबह मलेशिया में हवाई अड्डे पर वापस जा रही थी तो उसी वक्त यह हादसा हुआ. उन 10 सेकंड के प्रभाव के दौरान मेरा पूरा जीवन मेरे सामने आ गया. एयरबैग के लिए धन्यवाद, अन्यथा चीजें और खराब होतीं.