दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PS 2 Release Date OUT : 'पोन्नियिन सेल्वन-2' की रिलीज डेट का एलान, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाडे़गी फिल्म - पोन्नियन सेलवन 2 की रिलीज डेट का एलान

PS 2 Release Date OUT : पोन्नियन सेलवन-2 की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. जानिए अपने पहले पार्ट से 450 करोड़ रु की कमाई करने वाली इस फिल्म का दूसरा भाग कब रिलीज होगा.

PS 2 Release Date OUT
रिलीज डेट का एलान

By

Published : Jan 31, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 12:30 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर धमाका करने की फिराक में है. मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की पैन इंडिया पीरियड ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए इसके दूसरे भाग के टीजर जल्द ही जारी कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ा दिया था, जिसके बाद फैंस 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस का यह इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि फिल्म मेकर्स ने 'पोन्नियिन सेल्वन-2' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है.

कब रिलीज होगी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 ?

फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से दो पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. 'पोन्नियिन सेल्वन-2' इस साल की 28 अप्रैल को रिलीज होगी. इस बार फिल्म तमिल और हिंदी में ही रिलीज होगी. वहीं, मेकर्स ने हिंदी और तमिल में ही फिल्म के पोस्टर्स शेयर किए हैं. फिल्म में एक बार फिर विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल में दिखेंगी.

पोन्नियन सेलवन-1 ने की थी छप्पर फाड़ कमाई

बता दें, 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियन सेलवन-1' ने साउथ और हिंदी पट्टी में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 475 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का फिल्म विक्रम-वेधा भी रिलीज हुई थई, जिसका बॉक्स ऑफिस पर कोई अता-पता नहीं चला था. अब फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म पोन्नियन सेलवन-2 बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.

ये भी पढ़ें : John Abraham on SRK : 'शाहरुख खान कोई एक्टर नहीं हैं', जानें भरी प्रेस कांफ्रेंस में ऐसा क्यों बोले जॉन अब्राहम

Last Updated : Jan 31, 2023, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details