हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर धमाका करने की फिराक में है. मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की पैन इंडिया पीरियड ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए इसके दूसरे भाग के टीजर जल्द ही जारी कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ा दिया था, जिसके बाद फैंस 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस का यह इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि फिल्म मेकर्स ने 'पोन्नियिन सेल्वन-2' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है.
कब रिलीज होगी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 ?
फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से दो पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. 'पोन्नियिन सेल्वन-2' इस साल की 28 अप्रैल को रिलीज होगी. इस बार फिल्म तमिल और हिंदी में ही रिलीज होगी. वहीं, मेकर्स ने हिंदी और तमिल में ही फिल्म के पोस्टर्स शेयर किए हैं. फिल्म में एक बार फिर विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल में दिखेंगी.