हैदराबाद : बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय और साउथ सुपरस्टार विक्रम स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. जहां, एक तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने महज 10 दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ के पार पहुंचा दिया है. फिल्म बीती 28 अप्रैल को रिलीज हुई है और फिल्म ने इन तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अब अपनी रिलीज के चौथे दिन में चल रही है.
मणिरत्नम निर्देशित और ऐश्वर्या राय, विक्रम, कार्ति, जयम रवि, शोभिता धुलिपाला और तृषा कृष्णन जैसे से शानदार अभिनय के सरताज सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में ही गदर मचा दिया है.
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने महज तीन दिनों वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म को नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने वहां तीन दिनों में तकरीबन 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन तीन दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा चुटकी में पार कर लिया है.