मुंबई: 16 जून को रिलीज हुई ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' ट्रेलर के बाद से ही विवादों में रही है. वहीं रिलीज के होने के बाद इसके खराब वीएफएक्स और डायलॉग्स के चलते इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर सामने आए और उन्होंने इस पर सफाई दी. वहीं दूसरे दिन ही फिल्म के मेकर्स ने इसके कुछ डायलॉग्स बदलने की पुष्टी की. और कहा कि जिन डायलॉग्स पर आपत्ति जताई जा रही है उन्हें संशोधित कर फिल्म को इसी हफ्ते रिलीज किया जाएगा.
वहीं अब पॉलीटिशियन भी इसमें अपनी दिलचस्पी लेने लगे हैं. हाल ही में आदिपुरुष के डायलॉग विवाद पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'वह किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं होने देंगे और सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) फिल्म के संवादों को बारीकी से देखेगा'. विवाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'सीबीएफसी ने फिल्म के विवादों पर ध्यान देते हुए तय किया है कि वह किसी भी कीमत पर लोगों की भावनाएं आहत नहीं होने देंगे. किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी, कम से कम उनकी निगरानी में तो नहीं'.